Swasth Nari, Sashakt Parivar : जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को शुरू किया गया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान 2 अक्टूबर को देश भर में चलाया गया.
Swasth Nari, Sashakt Parivar : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जन्मदिवस (17 सितंबर) के मौके पर सरकार ने ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान शुरू किया. इस अभियान के तहत 18 लाख स्वास्थ्य शिविर लगाए गए, जिसमें करीब 6.5 करोड़ महिलाओं की जांच की गई. इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कहा कि यह अभियान मजबूत परिवारों और समृद्ध समुदायों के लिए महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के राष्ट्र के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण की दिशा महत्वपूर्ण कदम बताया है.
स्वास्थ्य जांच राष्ट्र संकल्प को दर्शाती
जेपी नड्डा ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को शुरू किया गया ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान 2 अक्टूबर को देश भर में चलाया गया. इस दौरान 18 लाख स्वास्थ्य शिविरों को आयोजन किया गया, जिसमें 6 करोड़ 50 लाख महिलाओं की जांच की गई. उन्होंने यह भी कहा कि असाधारण उपलब्धि मजबूत परिवारों और समृद्ध समुदायों के केंद्र में महिलाओं के स्वास्थ्य को रखने के राष्ट्र संकल्प को दर्शाती है. इसके अलावा नड्डा ने हर एक महिला को अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, नियमित स्वास्थ्य जांच करना और एक स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित करके इस गति को जारी रखने का आह्वान किया.
इतने लोगों की गई जांच
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अभियान के दौरान 1.78 करोड़ से अधिक नागरिकों की उच्च रक्तचाप और 1.72 करोड़ से अधिक लोगों की मधुमेह की जांच की गई. 37 लाख से अधिक महिलाओं की स्तन कैंसर और 19 लाख से अधिक महिलाओं की गर्भाशय ग्रीवा के कैंस की जांच की गई. 69 लाख से अधिक लोगों को मुख कैंसर की जांच में शामिल किया गया. इसके अतिरिक्त 62.60 लाख से अधिक प्रसवपूर्व जांच की गईं, जबकि 1.43 करोड़ से अधिक को जीवन रक्षक टीके लगाए गए. इसके अलावा मंत्रालय ने बताया कि 1.51 करोड़ से अधिक लोगों की एनीमिया है, 85 लाख से अधिक की तपेदिक और 10.23 लाख से अधिक लोगों की सिकल सेल रोग के लिए जांच की गई.
यह भी पढ़ें- मोदी का युवाओं से वादाः बाहर जाने की जरूरत नहीं, अब बिहार में ही रोजगार, 62,000 करोड़ की सौगात
