Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव में पहले फेज की वोटिंग का एक दिन बचा है. साथ ही दूसरी फेज के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है और इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने RJD पर जमकर हमला बोला.
Bihar Election 2025 : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बुधवार को कहा कि NDA का मतलब ‘हीरा’ होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में जबरदस्त विकास हुआ है. बेतिया और मोतिहारी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने NDA का मतलब हीरा (HIRA) के बारे में समझाया. उन्होंने कहा कि H का मतलब हाईवे, I का मतलब इंटरनेट, R का मतलब रेलवे और A का मतलब एयरपोर्ट होता है. इन सब पर बिहार में कार्य हुआ है और आने वाले वक्त में भी इस पर जोरो-शोरो से काम किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव सिर्फ सीटें जीतने के लिए नहीं, बल्कि राज्य में स्थिरता और विकास को आगे बढ़ाने के लिए लड़ा जा रहा है.
जंगलराज ने किया लोगों का जीवन बर्बाद
जेपी नड्डा ने कहा कि उजाले का महत्व उस वक्त पता चलता है जब आप RJD के शासन के अंधकार को जानते हैं. उन्होंने कहा कि 1990 से 2005 तक लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में बिहार के जंगल राज का लोगों को सामना करना पड़ा और उस दौरान कई लोगों ने बिहार से पलायन भी कर लिया था. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश के कार्यकाल में बिहार लालटेन से LED के युग में पहुंच गया. इसके अलावा नड्डा ने RJD को रंगदारी (वसूली), जंगलराज (अराजकता) और दादागिरी (धमकी)” वाली पार्टी बताया. साथ ही लालू, राबड़ी और मीसा समेत कई नेताओं पर जमानत पर बाहर होने का आरोप लगाया.
लानटेन से LED के युग में लाए : नड्डा
वहीं, लालू की तरफ से साल 2003 में लाठी पिलावन रैली को याद करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे नेता कभी रोजगार नहीं दे सकते हैं या फिर राज्य के सम्पूर्ण विकास के बारे में सोच नहीं सकते हैं. दूसरी तरफ उन्होंने वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब राज्य में 8.70 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त में अनाज मिल रहा है. इसके अलावा 5.50 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है. उन्होंने मुजफ्फरपुर की शाही लीची को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदमों और दरभंगा व मिथिला में मखाने के लिए की गई पहलों का भी जिक्र किया.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने पहले क्यों नहीं उठाई खामियां? राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चुनाव आयोग ने साधा निशाना
