Jaipur Road Accident: राजस्थान के सीकर जिले में नेशनल हाईवे पर एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.
10 December, 2025
Jaipur Road Accident: राजस्थान के सीकर जिले में जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए. 7 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है. स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी, तभी दोनों एक-दूसरे से टकरा गए. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस और ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे यात्री
पुलिस ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 15 घायलों को सीकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि 12 का फतेहगढ़ में प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सीकर जिला अस्पताल से जयपुर के SMS अस्पताल में रेफर किए गए एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि यात्रियों का ग्रुप वैष्णों देवी की यात्रा करने के बाद सीकर में खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ. सभी यात्री गुजरात के रहने वाले हैं. शुरुआती जानकारी के अनुसार, स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी और ट्रक जयपुर से बीकानेर की तरफ आ रहा था. हाईवे पर दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई.
7 की हालत गंभीर
ट्रक झुंझुनू से बीकानेर की तरफ जा रही ती, तभी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने घायल यात्रियों को निकाला. मौके पर ही ड्राईवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सीकर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि 7 की स्थिति गंभीर है, जिन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं. वहीं अन्य घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है हादसे की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का बड़ा कदम: आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए UP में घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई
