Humayun Kabir: हुमायूं कबीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के असेंबली इलेक्शन के बाद वह “किंगमेकर” बनकर उभरेंगे. उनके बिना कोई सरकार नहीं बना पाएगा.
10 December, 2025
Humayun Kabir: तृणमूल कांग्रेस के निलंबित हुए MLA हुमायूं कबीर ने पश्चिम बंगाल में सियासी भूचाल खड़ा कर दिया. बाबरी मस्जिद का बवाल पैदा करने के बाद अब हुमायूं कबीर ने नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है, जिससे सत्ता में बैठी टीएमसी की टेंशन बढ़ गई है. हुमायूं कबीर ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद वह “किंगमेकर” बनकर उभरेंगे. उन्होंने दावा किया कि उनकी नई पॉलिटिकल पार्टी के सपोर्ट के बिना कोई सरकार नहीं बन सकती.
22 दिसंबर को लॉन्च करेंगे नई पार्टी
कबीर ने दावा किया कि 2026 में न तो रूलिंग TMC और न ही BJP अपने दम पर मेजॉरिटी का आंकड़ा छू पाएगी. कबीर ने मंगलवार को रिपोर्टर्स से कहा, “मैं इलेक्शन के बाद किंगमेकर बनूंगा. मेरे सपोर्ट के बिना कोई सरकार नहीं बना सकता.” साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी नई पार्टी का ऐलान 22 दिसंबर को किया जाएगा. हुमायूं कबीर ने कहा, “मैं 135 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. आप देखेंगे कि मैं जो पार्टी बनाऊंगा, वह इतनी सीटें जीतेगी कि जो भी चीफ मिनिस्टर बनने की शपथ लेगा, उसे मेरी पार्टी के MLAs के सपोर्ट की जरूरत होगी.” यह पूछे जाने पर कि क्या उनके संगठन का नाम ‘नेशनल कंज़र्वेटिव पार्टी’ होगा, कबीर ने कहा, “मैं बाद में सब कुछ बताऊंगा. आपको 22 दिसंबर के बाद पता चल जाएगा.”
दिन में सपने देख रहे हुमायूं कबीर- टीएमसी
TMC ने उनके दावे का मज़ाक उड़ाया और कहा कि वह दिन में सपने देख रहे हैं. TMC के स्टेट जनरल सेक्रेटरी अरूप चक्रवर्ती ने कहा, “हुमायूं कबीर दिन में सपने देख रहे हैं. उन्हें सरकार बनाने पर चर्चा करने से पहले अपनी सिक्योरिटी डिपॉज़िट बचाने की कोशिश करनी चाहिए.” अगर कबीर अपनी पार्टी बनाते हैं और 135 सीटों पर उम्मीदवार उतारते हैं तो निश्चित ही टीएमसी के मुस्लिम वोट बैंक का बड़ा हिस्सा कट सकता है. पश्चिम बंगाल के 27 प्रतिशत मुस्लिम सरकार बनाने के लिए बड़ा फैक्टर है, जिसका समर्थन अब तक ममता बनर्जी को मिलता आया है.
क्या विवादों में हैं हुमायूं कबीर
हुमायूं कबीर ने ऐलान किया है कि वे पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद का पुनः निर्माण करेंगे, जिसकी नींव 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में रखी जा चुकी है. अब हुमायूं कबीर मस्जिद बनाने के लिए चिंदा इकट्ठा कर रहे हैं. उन्हें अब तक 3 करोड़ रुपए तक का चंदा मिल चुका है. बाबरी मस्जिद विवाद में फंसने के बाद टीएमसी ने कबीर को पार्टी से निलंबित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी बनाकर राजनीति में उतरने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें- ‘किसी संदिग्ध नागरिक को जांच करने से रोका’, SC ने नागरिकता को लेकर EC से किए सवाल
