Karnataka Politics : बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स मंत्रियों को सदन में आने से पहले खुद को तैयार करने और उठाए गए मुद्दों का जवाब देने का समय नहीं दे रही है.
Karnataka Politics : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार को कर्नाटक सरकार में मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर (Laxmi Hebbalkar) पर राज्य विधानसभा को गलत जानकारी देने का आरोप लगाया. साथ ही BJP ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अपील की कि वे मौजूदा विधानसभा सत्र खत्म होने तक सत्ताधारी कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स पर रोक लगाने के लिए कहा. सदन के प्रतिपक्ष नेता आर अशोक ने दावा किया कि ऐसी डिनर पॉलिटिक्स मंत्रियों के काम पर असर डाल सकती है. वह साफ तौर पर मुख्यमंत्री पद के लिए सत्ताधारी पार्टी के अंदर चल रही खींचतान के बीच मंत्रियों के डिनर मीटिंग्स में शामिल होने की बात कह रहे थे.
मंत्रियों नहीं दे पा रहे सवालों के जवाब
बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स मंत्रियों को सदन में आने से पहले खुद को तैयार करने और उठाए गए मुद्दों का जवाब देने का समय नहीं दे रही है. बीजेपी विधायक महेश टेंगिनकाई विधानसभा में सवाल किया कि गृह लक्ष्मी स्कीम का अमाउंट बेनिफिशियरी के अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो रही है, तो उस पर मिनिस्टर ने जवाब दिया कि अगस्त तक का पैसा क्लियर हो गया था. इसके बाद बीजेपी एमएलएल ने बताया कि अभी भी दो महीने का पैसा अभी भी क्रेडिट नहीं हुआ है. तो इस हेब्बालकर ने कहा कि ऐसा नहीं है. इस पर अशोक ने कहा कि मिनिस्टर ने तो यह भी जोर दिया कि मेंबर समझें कि वह क्या कह रही हैं. जैसे ही किसी गूंगे इंसान से कही रही हों. इस पॉइंट पर सीएम सिद्धारमैया ने दखल दिया और कहा कि मिनिस्टर बस यही कह रही थी कि प्लीज समझें, उनका मतलब यह नहीं था कि सवाल उठाने वाला इंसान गूंगा है.
किस्तों के क्रेडिट होने की जानकारी मांगी
उन्होंने कहा कि अगले दिन बीजेपी विधायक ने धारवाड़ के महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर से फरवरी और मार्च की किस्तों के लाभार्थियों को क्रेडिट होने के बारे में जानकारी मांगी थी. अशोक ने आगे कहा कि लेटरहेड में अधिकारी ने जवाब दिया है कि फरवरी और मार्च महीनों के लिए गृह लक्ष्मी का पैसा लाभार्थियों को जारी नहीं किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि गडग और हावेरी जिलों के अधिकारियों से भी ऐसे ही जवाब आए हैं. अशोक ने हेब्बालकर पर सदन पर गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस सदन में मंत्रियों के जवाबों या बयानों पर कैसे विश्वास करें. यह सदन का अपमान करने जैसा है और यही वजह है कि मंत्रियों के डिनर पॉलिटिक्स में शामिल होने से यह स्थिति पैदा हुई है.
यह भी पढ़ें- हिमाचल में अवैध दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 लाख की दवाएं जब्त, छापा पड़ते ही भागे कर्मचारी
