Home राजनीति IPL 2024: टी-20 विश्व कप नहीं चुने गए मयंक यादव, मिल सकता है BCCI पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट

IPL 2024: टी-20 विश्व कप नहीं चुने गए मयंक यादव, मिल सकता है BCCI पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट

by Live Times
0 comment
IPL 2024 mayank yadav

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के तेज गेंदबाज मयंक यादव का मौजूदा सीजन के राउंड रोबिन स्टेज के बाकी मैचों में खेलना तय नहीं दिख रहा.

02 May, 2024

IPL 2024: मयंक यादव की तेज रफ्तार गेंदों ने बोर्ड का भरोसा जीता है. 21 साल के मयंक को BCCI पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है. इस लिस्ट में उनके अलावा उमरान मलिक, वी. कावेरप्पा, विशाक विजयकुमार, यश दयाल और आकाशदीप शामिल हैं. BCCI पेस बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद मयंक एनसीए की स्पोर्ट्स साइंस और मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे जो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स से उनके इंजरी मैनेजमेंट और फिटनेस प्रोग्राम की जिम्मेदारी संभालेगी.मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच के दौरान पेट की मांसपेशियों में हुए खिंचाव की वजह से उन्हें मैदान से बाहर बैठना पड़ा है. पिछले चार हफ्ते में वे दो बार चोट की चपेट में आए हैं.

2024 में मयंक यादव का डेब्यू

मयंक के लिए आईपीएल का ये डेब्यू सीजन है. घायल होने से पहले लीग में वे 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते दिखे. अपनी असरदार गेंदबाजी से उन्हें दो मुकाबलों में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. हालांकि घायल होने की वजह से उन्हें तीसरा मुकाबला बीच में ही छोड़ना पड़ा और वे चार हफ्ते के लिए मैदान से बाहर हो गए.

फिटनेस टेस्ट किया पास

मयंक को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर उतारा गया. लेकिन 3.1 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वे डगआउट में वापस जाने के लिए मजबूर हो गए. अगर मयंक इस वक्त फिट होते तो हो सकता था कि उनकी तेज रफ्तार गेंदबाजी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह दिला देती. हालांकि इस वक्त बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी मयंक यादव की सही तरीके से देखरेख करना है.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?