Jharkhand: झारखंड के पलामू में स्क्रैप डीलर के घर पर 3 नाबालिग सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए. विस्फोट रांची से लगभग 190 किमी दूर मनातू थाना क्षेत्र में हुआ.
13 May, 2024
यह घटना झारखंड में पलामू सहित 4 सीटों पर लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर हुई. पलामू की एसपी (SP) रेश्मा रामेसन ने बताया कि घटना में 3 नाबालिगों समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए. एसपी (SP) रेश्मा रामेसन ने कहा कि हम हर एंगल से घटना का जांच कर रहे हैं. पुलिस बम विस्फोट की संभावना समेत सभी पहलुओं की ठीक से जांच कर रही है. इसके अलावा एसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच चुकी है.
Jharkhand: 3 नाबालिगों सहित 4 लोगों की मौत
जानकारी के लिए बता दें कि मृतक स्क्रैप डीलर की पहचान इस्तेयाक अंसारी (50) के रूप में हुई है. विस्फोट में मारे गए बाकी लोगों में सहादत अंसारी (8), शहीद अंसारी (8) और वारिश अंसारी (10) शामिल हैं. घायलों की पहचान माजिद अंसारी (7), अफसाना खातून (14) और रुखसाना खातून (17) के रूप में हुई है.
Jharkhand: कबाड़ खरीदते समय दिया गया बम
मृतक के भाई अली हुसैन अंसारी का कहना है कि उनका काम कबाड़ खरीदनाऔर बर्फ बेचना था. लेकिन, कबाड़ खरीदते वक्त किसी ने उसमें बम भी दे दिया था. उसका ऐसा कहना है कि उसने बम देखा नहीं. इसके बाद ब्लास्ट हुआ इसलिए सभी के घर और परिवार के साथ ऐसी दुर्घटना हो गई, जिसके बाद से पूरे घर मातम का महौल है.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
