Home Top News ‘लालू जी का लड़का 10वीं पास भी नहीं है’, प्रशांत किशोर जनता से बोले- MA पास करके तुम्हारा बच्चा बेरोजगार है

‘लालू जी का लड़का 10वीं पास भी नहीं है’, प्रशांत किशोर जनता से बोले- MA पास करके तुम्हारा बच्चा बेरोजगार है

by Live Times
0 comment
lalu prasad Yadav tejashwi yadav Prashant Kishor

Lok Sabha Election 2024 : प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं गांवों-प्रखंडों में जाकर हाथ जोड़कर लोगों को समझा रहा हूं कि आप अपना न सही अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोचिए.

17 May, 2024

जन सुराज पदयात्रा के दौरान भारतीय राजनीतिक सलाहकार और रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि लालू जी का लड़का 10वीं पास भी नहीं है और उसको CM बनना है इसकी उनको चिंता है, मास्टर ऑफ आर्ट्स (MA) पास करके आपका लड़का चपरासी नहीं बन पा रहा है इसकी चिंता कौन करेगा.

अपने बच्चों की गरीबी-लाचारी नहीं दिख रही

प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के दौरान सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिस विषय के ऊपर वोट करते हैं वो आपको देर ही सही, मगर मिलता जरूर है. उन्होंने कहा कि आप जाति का झंडा उठाए हैं आपको धर्म की चिंता है. लेकिन आपको यहां से पाकिस्तान दिख रहा है मगर आपको अपने बच्चों की गरीबी, बेरोजगारी और लाचारी नहीं दिख रही है.

1 किलो अनाज की चोरी करके चार किलो राशन मिलता है

प्रशांत ने आगे कहा कि मैं गांवों-प्रखंडों में जाकर हाथ जोड़कर लोगों को समझा रहा हूं कि आप अपना न सही अपने बच्चों के भविष्य के लिए सोचिए. अगर आप अपने बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं करेंगे तो कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. मैंने बहुत नेताओं के साथ काम किया है और उस दावे के साथ कह सकता हूं कि अगर आप अपने बच्चों की चिंता नहीं करेंगे तो कोई नेता कोई दल आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. एक किलो अनाज की चोरी करके 4 किलो अनाज आपको राशन कार्ड के नाम पर मिलता है. .

जाति पर वोट मांगने वाले स्कॉर्पियो में घूम रहे हैं

वोट के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि आपने वोट दिया है जाति के नाम पर तो आपके जाति वाले नेता स्कॉर्पियो और हेलिकॉप्टर पर बढ़िया कुर्ता-पायजामा पहनकर घूमता दिखता है. प्रशांत ने कहा कि बिहार के लोगों ने कभी पढ़ाई के नाम पर वोट नहीं दिया है. आपने रोजी रोजगार के लिए कभी वोट नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?