Health Department: कैंसर के मरीजों में भारी बढ़ोतरी हुई. अस्पताल में 2,030 नए मामले दर्ज हुए. साफ है कि कैंसर की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है. आंकड़ों से डॉक्टर चिंतित हैं. ज्यादातर मर्ज की पहचान चौथे और तीसरे दौर के मरीजों में हुई है.
20 May, 2023
Ventive Oncology Unit: जम्मू कश्मीर में कैंसर के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए जम्मू का हेल्थ डिपार्टमेंट प्रिवेंटिव ऑन्कोलॉजी यूनिट बनाने की योजना तैयार कर रहा है, ताकि लोगों में कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़े.गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू के आंकड़ों के मुताबिक यहां 2018 से 2022 तक पांच साल में कैंसर के 9,630 मरीज इलाज के लिए आए. इनमें ज्यादातर मरीज जम्मू के थे.
कैंसर के मरीजों की बढ़ी संख्या
लेकिन 2023 में कैंसर के मरीजों में भारी बढ़ोतरी हुई. अस्पताल में 2,030 नए मामले दर्ज हुए. साफ है कि कैंसर की बीमारी तेजी से पांव पसार रही है. आंकड़ों से डॉक्टर चिंतित हैं. ज्यादातर मर्ज की पहचान चौथे और तीसरे दौर के मरीजों में हुई है. कैंसर के लिए जागरूकता कार्यक्रम बढ़े हैं. इसके बावजूद सामाजिक और आर्थिक रुकावट, लापरवाही, अस्पतालों का डर, देर से बीमारी का पता चलना और मर्ज की कम जानकारी होना आम बात हैं. जम्मू कश्मीर में कैंसर के आंकड़े जमा करने और उनके आकलन के लिए रीजनल कैंसर सेंटर इकलौती जगह है.
राज्य कैंसर संस्थान में स्कैन मशीन की जांच
जम्मू में इस हफ्ते से राज्य कैंसर संस्थान (एससीआई) में अत्याधुनिक पेट स्कैन मशीन की गुणवत्ता जांच के साथ-साथ ड्राई रन भी किया जा रहा है. इस जांच में मशीन की गुणवत्ता डेटा इकट्ठा किया जाएगा. इसके बाद ही अटॉमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा मंजूरी ली जाएगी, जिसके बाद कैंसर मरीजों को पेट स्कैन मशीन दे दी जाएगी. पेट स्कैन मशीन के यूजर चार्जेस जीएमसी प्रशासन की ओर से पीजीआई चंडीगढ़ से मंगवाए गए हैं.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
