Home Top 3 News दिल्ली में ‘पानी की बर्बादी’ करने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना, आतिशी ने दिया अधिकारियों को 200 टीमें तैनात करने के आदेश

दिल्ली में ‘पानी की बर्बादी’ करने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना, आतिशी ने दिया अधिकारियों को 200 टीमें तैनात करने के आदेश

by Live Times
0 comment
heavy fine imposed wastage water delhi water minister atishi ordered officials immediately 200 teams

Water Shortage in Delhi : जल संसाधन मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के CEO को पानी की बर्बादी रोकने के उपायों को लागू करने के लिए शहर भर में तुरंत 200 टीमें तैनात करने का निर्देश दिया है.

29 May, 2024

Water Shortage in Delhi : दिल्ली में बढ़ती गर्मी का कहर लोगों पर टूटने लगा है. इस कारण राजधानी में पानी की भारी कमी को देखने को मिलने लगी है और सरकार ने अब सख्ती दिखानी भी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने बुधवार को DJB को पानी की बर्बादी करने वाले लोगों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है.

पानी न छोड़ने पर आतिशी ने हरियाणा पर लगाए आरोप

दिल्ली सरकार ने ऐसे समय में कदम उठाया है जब दिल्ली में वाटर की शॉर्ट एज भारी मात्रा में होने लगी है. वहीं जल संसाधन मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर यमुना नदी से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है. आतिशी ने कहा कि जुर्माना कार धोने के लिए पाइपों का उपयोग करने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने तथा निर्माण एवं कमर्शियल उद्देश्यों के लिए घरेलू पानी के उपयोग पर लगाया जाएगा.

वाटर की बर्बादी रोकने के लिए 200 टीमें तैनात की गई

मंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड के CEO को पानी की बर्बादी रोकने के उपायों को लागू करने के लिए शहर भर में तुरंत 200 टीमें तैनात करने का निर्देश दिया है. ये टीमें गुरुवार को सुबह 8 बजे से तैनात होंगी और पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगी. टीमें निर्माण स्थलों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे अवैध पानी के कनेक्शन भी काट देंगी.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?