Home राष्ट्रीय Business News: तेज गर्मी और चुनाव के चलते यात्री वाहन की खुदरा बिक्री सेल 1 % घटी

Business News: तेज गर्मी और चुनाव के चलते यात्री वाहन की खुदरा बिक्री सेल 1 % घटी

by Pooja Attri
0 comment
car

Automobile Industry: मई में यात्री वाहन खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 1 प्रतिशत गिरावट देखी गई है. तेज गर्मी और चुनाव की वजह से वाहन मांग पर असर पड़ा है.

10 June, 2024

Passenger Vehicle Wholesales: तेज गर्मी और चुनाव की वजह से मांग पर असर पडने से मई में घरेलू यात्री वाहन खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर एक फीसदी की गिरावट आई. उद्योग निकाय फाडा ने सोमवार को ये जानकारी दी. यात्री वाहनों का पंजीकरण मई में घटकर 3,03,358 इकाई रह गया, जबकि मई 2023 में ये 3,35,123 इकाई था.

भीषण गर्मी और बाजार में नकदी की समस्या

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘डीलरों ने पिछले महीने बिक्री में गिरावट के लिए चुनाव, भीषण गर्मी और बाजार में नकदी की समस्या को अहम वजह बताया है.’ उन्होंने कहा कि बेहतर आपूर्ति, कुछ लंबित बुकिंग और छूट योजनाओं के बावजूद नए मॉडल की कमी, तेज कंपीटीशन और मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के खराब मार्केटिंग ले बिक्री पर असर पड़ा. सिंघानिया ने कहा कि ज्यादा गर्मी की वजह से शोरूम में आने वाले ग्राहकों की संख्या में करीब 18 फीसदी की गिरावट आई है.

वाहन खुदरा बिक्री आंकड़े

मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री दो फीसदी बढ़कर 15,34,856 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 14,97,778 इकाई थी. पिछले महीने तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 98,265 इकाई हो गई. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने चार फीसदी बढ़कर 83,059 इकाई रही, जबकि मई 2023 में ये 79,807 इकाई थी. फाडा 15,000 से ज्यादा मोटर वाहन डीलरशिप की अगुवाई करता है. उसने देश भर के 1,503 आरटीओ में से 1,360 से वाहन खुदरा आंकड़े जमा किए हैं.

ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?