LK Advani Health Update: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की बुधवार को एक बार फिर से तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
04 July, 2024
LK Advani Health Update: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की बुधवार को एक बार फिर से अचानक तबीयत बिगड़ गई. 8 दिन में यह दूसरी बार है जब लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी है. उन्हें बुधवार रात करीब 9 बजे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. अपोलो अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डॉक्टर विनीत सूरी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत अभी स्थिर है.
26 जून को बिगड़ी थी तबीयत
BJP के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की 26 जून को तबीयत बिगड़ी थी. उन्हें फिर दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. हालांकि एक दिन बाद 27 जून को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था. जबकि, इस बार उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
2015 में मिल चुका है पद्म विभूषण
साल 2015 में लाल कृष्ण आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी नवाजा गया. 8 नवंबर, 1927 को अविभाजित भारत के कराची शहर में जन्मे आडवाणी लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
