Home Top 2 News बिहार में एक और पुल ढहा, 15 दिनों में 10वीं ऐसी घटना; सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

बिहार में एक और पुल ढहा, 15 दिनों में 10वीं ऐसी घटना; सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

by Live Times
0 comment
बिहार में एक और पुल ढहा, 15 दिनों में 10वीं ऐसी घटना, सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका

Bihar Bridge Collapse: बिहार में गुरुवार को एक और पुल ढह गया. इस तरह पिछले एक पखवाड़े के दौरान राज्य में हुई 10वीं ऐसी घटना है. वहीं, पुल ढहने का मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है.

04 July, 2024

Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक बार फिर पुल ढहने का मामला सामने आया है. अब सारण जिले में पुल ढह गया. इससे पहले सिवान जिले में पुल के ढहने की घटना सामने आई थी. इस बाबत जिला मजिस्ट्रेट अमन समीर ने बताया कि ताजा घटना सारण में हुई, जहां पिछले 24 घंटे के दौरान 2 और पुल ढह गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों द्वारा 15 साल पहले बनाए गए पुल के गुरुवार सुबह ढह जाने के बाद किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर बिहार सरकार को संरचनात्मक ऑडिट कराने तथा निष्कर्षों के आधार पर ऐसे पुलों की पहचान करने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है,

15 साल पहले बना था यह छोटा पुल

उधर, गुरुवार को सारण जिले में पुल ढह गया. जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, गंडकी नदी पर बना यह छोटा पुल बनियापुर ब्लॉक में स्थित था और यह सारण के कई गांवों को पड़ोसी सिवान जिले से जोड़ता था. छोटा पुल 15 साल पहले बना था. पुल ढहने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन हाल ही में गाद निकालने का काम शुरू किया गया है.

महाराजगंज में ध्वस्त हुआ पुल

महाराजगंज के देवरिया में पुल ढह जाने से महाराजगंज व दारौंदा प्रखंड के कई गांवों का संपर्क टूट गया. इस पुल की लंबाई 30 फीट व चौड़ाई 12 फीट थी. पुल करीब 10 लाख की लागत से बना था.

मुख्यमंत्री ने बुधवार को की थी बैठक की अध्यक्षता

गौरतलब है कि पुल गिरने की यह ताजा घटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सड़क निर्माण और ग्रामीण कार्य विभागों को राज्य के सभी पुराने पुलों का सर्वेक्षण करने और तत्काल मरम्मत की आवश्यकता वाले पुलों की पहचान करने के निर्देश देने के एक दिन बाद हुई. इससे पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार को रखरखाव और नीतियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की थी.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?