Home अंतरराष्ट्रीय रूस-ऑस्ट्रिया दौरे पर पर पीएम मोदी, कहा : भारत-रूस के द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे

रूस-ऑस्ट्रिया दौरे पर पर पीएम मोदी, कहा : भारत-रूस के द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे

by Live Times
0 comment
pm modi russia austria tour take india russia bilateral cooperation new heights

PM Modi Russia Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन दिनों के लिए रूस-ऑस्ट्रिया दौरे पर हैं. मंगलवार तक पीएम मोदी रूस के दौरे पर रहेंगे जहां रक्षा से लेकर ग्लोबल सिक्युरिटी पर चर्चा हो सकती है.

08 July, 2024

PM Modi Russia Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को दो दिवसीय यात्रा पर मास्को पहुंचे. इस यात्रा में मंगलवार तक रूस में ही रहेंगे. इसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रिया के दौरे पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अपने मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर समीक्षा करने के लिए काफी उत्सुक हूं.

भारत-रूस शांतिपूर्ण निभाएंगे अहम भूमिका

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और रूस शांतिपूर्ण, स्थिर क्षेत्र के लिए सहायक भूमिका निभाना चाहते हैं. इसके अलावा दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय और ग्लोबल सिक्योरिटी, तेल, गैस, रूस-यूक्रेन युद्ध, ऊर्जा और द्विपक्षीय व्यापार को लेकर चर्चा हो सकती है. इससे पहले विदेश मंत्री ने कहा था कि पीएम मोदी का यह दौरा राष्ट्रपति पुतिन के साथ व्यापार को लेकर सीधी बात होगी.

‘द्विपक्षीय सम्मेलन दोनों देशों के बीच अच्छी परंपरा’

22वें भारत-रूस द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन पर कहा है कि यह दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण रिश्ते के लिए एक अच्छी परंपरा है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ऑस्ट्रिया यात्रा को लेकर कहा कि मुझे राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन (President Alexander Van der Bellen) और चांसलर कार्ल नेहमर (Chancellor Karl Nehammer) से मिलने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रिया हमारा विश्वसनीय भागीदार रहा है और हम लोकतंत्र के आदर्शों को साझा करते हैं.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?