Home मनोरंजन सलमान खान फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 46 गवाहों के बयान कराए दर्ज

सलमान खान फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, 46 गवाहों के बयान कराए दर्ज

by JP Yadav
0 comment
salman khan firing case mumbai police filed chargesheet against 9 accused statements 46 witnesses

Salman Khan Firing Case : एक्टर सलमान खान के घर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है.

08 July, 2024

Salman Khan Firing Case : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के घर पर फायरिंग मामले में एक नई न्यूज सामने आई है. मुंबई पुलिस ने मकोका कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, 3 वांछित व्यक्तियों समेत 9 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.

1700 पेजों का दाखिल किया आरोपपत्र

मुंबई पुलिस की तरफ से दाखिल चार्जशीट के अनुसार 46 गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने विशेष MCOC कोर्ट में 1,735 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया है. इसमें तीन खंडों में विभिन्न जांच दस्तावेज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि साक्ष्य में 46 गवाहों के बयान और मजिस्ट्रेट के समक्ष CrPC की धारा 164 के तहत दर्ज गवाहों के बयान शामिल हैं.

मोटरसाइकिल सवार लोगों ने की थी 4 राउंड की फायरिंग

अधिकारी ने आगे कहा कि MCOC (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण) अधिनियम के तहत कुल 22 पंचनामा और तकनीकी साक्ष्य भी आरोपपत्र दस्तावेजों का हिस्सा हैं. 14 अप्रैल की सुबह दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 4 राउंड की गोलियां चलाईं थीं.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?