Raksha Bandhan 2024: आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इन्सपायर्ड ऐसा सूट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी जाह्नवी कपूर की तरह खूबसूरत दिखेंगी.
02 August, 2024
Raksha Bandhan 2024: जल्द रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस साल 19 अगस्त को देशभर में यह पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं. वहीं, अक्सर त्योहारों पर लड़कियों में सबसे अच्छा दिखने की होड़ लगी रहती है. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से इन्सपायर्ड ऐसा सूट कलेक्शन लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप भी जाह्नवी कपूर की तरह खूबसूरत दिखेंगी. आइए देखें खूबसूरत एथनिक कलेक्शन.
जेनेलिया डिसूजा
जेनेलिया डिसूजा इस बेज कलर के गरारा सेट में हमेशा की तरह प्यारी दिख रही हैं. इस शॉर्ट कुर्ती प्रिंटेड सूट के साथ उन्होंने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टा कैरी किय़ा. वहीं, अपने लुक को पूरा करने के लिए जेनेलिया ने लॉन्ग मैचिंग ईयररिंग्स, ब्लैक बिंदी और स्लीक बन का सहारा लिया.
महिमा मकवाना
फिल्म ‘अंतिम’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली महिमा मकवाना इस प्रिंटेड कॉटन सूट में सुंदर नजर आ रही हैं. इस सिंपल गरारा सेट को उन्होंने मैंचिंग दुपट्टे और हाई हील्स के साथ कैरी किया. वहीं, मैचिंग ईयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और खुले बालों ने महिमा की सादगी को बरकरार रखा.
हिना खान
एक्ट्रेस हिना खान इस ब्राइट येलो कलर के प्लाजो सूट में हर बार की तरह खूबसूरत दिख रही हैं. इस सिंपल सूट को उन्होंने ऑर्गेंजा दुपट्टे और हाई हील्स के साथ पेयर किया. वहीं, मैचिंग ईयररिंग्स, लाइट मेकअप और खुले बालों ने हिना की सुंदरता को बढ़ाया.
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर इस ग्रे कलर के बनारसी सूट में बहुत क्यूट दिखाई दे रही हैं. इस सिंपल गरारा सेट के साथ उन्होंने पर्पल दुपट्टा कैरी किया. वहीं, पर्ल चोकर, झुमके, कर्ली हेयर और गजरे ने मृणाल के लुक में चार-चांद लगाए.
करीना कपूर
करीना कपूर इस सिंपल लाइट ब्लू कुर्ता-सेट में बहुत सिंपल और सुंदर दिख रही हैं. सिंपल गोल्डन कढ़ाई वाले सूट को उन्होंने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ पेयर किया. वहीं, न्यूड मेकअप और खुले बालों ने करीना की सादगी को बरकरार रखा.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
