Kolkata Doctor Case: कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है.
14 August, 2024
Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के हैवानियत और मर्डर को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. इसी मामले पर कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. कांग्रेस सांसद राहुल ने कहा कि जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. आरोपियों को बचाने की कोशिश स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है. बता दें कि 8 अगस्त की देर रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College and Hospital) में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई.
किस भरोसे बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपने ‘X’ हैंडल पर बुधवार को एक पोस्ट लिखा. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. डॉक्टर के साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुल कर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है. उन्होंने आगे कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश मेडिकल कॉलेज और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें?
पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं : राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि निर्भया केस के बाद बने कठोर कानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं? इसी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि हाथरस से उन्नाव और कठुआ से लेकर कोलकाता तक महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ती घटनाओं पर हर दल, हर वर्ग को मिलकर गंभीर विचार-विमर्श कर ठोस उपाय करने होंगे. मैं इस असहनीय कष्ट में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा हूं. उन्हें हर हाल में न्याय मिले और दोषियों को ऐसी सजा मिले, जिसे समाज में एक नजीर की तरह प्रस्तुत किया जा सके. बता दें कि मंगलवार को ही कोलकाता हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच CBI को सौंपी है.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
