Home राष्ट्रीय ‘पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है’ पिता को याद कर भावुक हुए राहुल गांधी, X पर किया Emotional पोस्ट

‘पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है’ पिता को याद कर भावुक हुए राहुल गांधी, X पर किया Emotional पोस्ट

by Arsla Khan
0 comment
'पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है' पिता को याद कर भावुक हुए राहुल गांधी, X पर किया पोस्ट

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 80वीं जयंती के मौके पर उनके बेटे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक भावुक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि ‘पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है.’

20 August, 2024

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: आज (20 अगस्त) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की 80वीं जयंती के मौके पर उनके बेटे और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली के वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) भी राहुल गांधी के साथ नजर आए. साथ ही राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी के लिए एक भावुक पोस्ट भी किया.

X पर किया पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा, ‘एक करुणामय व्यक्तित्व, सौहार्द और सद्भावना के प्रतीक… पापा, आपकी सीख मेरी प्रेरणा है, और भारत के लिए आपके सपने मेरे अपने-आपकी यादें साथ ले कर इन्हें पूरा करूंगा.’

1984 से 1989 तक संभाला पद

कांग्रेस ने राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की लौ जलाई और अपने ‘अभूतपूर्व योगदान’ से भारत को 21वीं सदी में पहुंचाया. आपको बता दें कि भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 1984 से 1989 तक पद संभाला. 1991 में लिट्टे के एक आत्मघाती हमलावर द्वारा उनकी हत्या कर दी गई.

राहुल गांधी समेत इन कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार (20 अगस्त) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को याद किया. इस दौरान राहुल और कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने ‘वीर भूमि’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर पुष्प अर्पित किए.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?