रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने BRO के लिए काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों को बीमा योजना के तहत लाभ देने वाले प्रस्ताव को पास कर दिया है। इस प्रस्ताव के अनुसार अगर किसी मजदूर की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 10 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि खतरनाक कार्यस्थलों पर तैनात लोगों के जीवन के लिए गंभीर जोखिम, खराब मौसम, दुर्गम इलाके और व्यावसायिक स्वास्थ्य खतरों को ध्यान में रखते हुए और उनके काम के दौरान हुई मौतों को ध्यान में रखते हुए, मानवीय आधार पर बीमा कवरेज के प्रावधान को बड़ा मनोबल बढ़ाने वाला बताया है। साथ ही इस योजना से सीएलपी के परिवारों की आजीविका को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
