Home Latest News & Updates 2024 G20 Rio De Janeiro Summit: जी-20 के पर्यटन मंत्रियों की बैठक में भाग लेने ब्राजील पहुंचे शेखावत

2024 G20 Rio De Janeiro Summit: जी-20 के पर्यटन मंत्रियों की बैठक में भाग लेने ब्राजील पहुंचे शेखावत

by Pooja Attri
0 comment
2024 G20 Rio De Janeiro Summit: जी-20 के पर्यटन मंत्रियों की बैठक में भाग लेने ब्राजील पहुंचे शेखावत

2024 G20 Rio De Janeiro Summit: जी20 के सदस्‍य देशों के पास दुनिया की 85 फ़ीसदी जीडीपी, 75 फ़ीसदी ग्लोबल ट्रेड, दुनिया की 2/3 आबादी है.

21 September, 2024

2024 G20 Rio De Janeiro Summit: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Culture and Tourism Minister Gajendra Singh Shekhawat) जी-20 के तहत पर्यटन मंत्रियों की बैठक के लिए ब्राजील प्रवास पर हैं. पिछले दिनों उन्होंने ऐतिहासिक प्रेसेपियो किले और संग्रहालय का अवलोकन किया. इस बाबत उन्होंने बताया कि यह 16वीं सदी में बना ब्राजील का सबसे पुराना किला है, जो उस दौर की झलकियां पेश करता है. यह उस समय की बात है जब ब्राजील एक उपनिवेश था. यहां पुर्तगाल से जुड़ी स्मृतियां हैं तो ब्राजीली संस्कृति की छाप के साथ स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्ष की झलकियां भी. साथ ही रोचक और दर्शनीय है.

कौन-कौन देश हैं शामिल

यहां पर बता दें कि जी20 ग्रुप में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, कनाडा, चीन, फ़्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किए, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?