Home राजनीति लोकसभा चुनाव में SP और RLD का होगा गठबंधन

लोकसभा चुनाव में SP और RLD का होगा गठबंधन

दोनों पार्टियों ने किया का ऐलान

by Farha Siddiqui
0 comment
SP and RLD alliance in Lok Sabha elections

19 January 2024

समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने लोकसभा चुनाव के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। दोनों पार्टियों ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देते हुए गठबंधन का औपचारिक ऐलान कर दिया है। खबर है कि आरएलडी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

सपा प्रमुख अखिलेश और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट की जिसमें कहा, राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई। जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं।

अखिलेश के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जयंत चौधरी ने एक्स पर लिखा, राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें। इसके साथ ही जयंत ने अपनी पोस्ट के साथ तस्वीरें भी डाली जिसमें वो अखिलेश से हाथ मिला रहे है।

ये भी पढ़ें – भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल  ब्रेकिंग और ट्रेंडिंग अपडेट्स तुरंत पाएं

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?