282
1.47 करोड़ मतदाताओं करेंगे मत का प्रयोग
लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को जारी दिल्ली की अंतिम मतदाता सूची में 18 से 19 साल यानी युवा वर्ग के मतदाताओं की संख्या में 85 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और साथ ही महिला मतदाताओं के रेजिस्ट्रेशन में भी सुधार हुआ है। इस सूची के अनुसार
मतदाताओं के लिंग के ग्राफ में 5 अंकों का सुधार हुआ है – 838 से 843 तक, जो महिलाओं के चुनावी भागीदारी को तेज करने की दिशा में प्रयासों में महत्वपूर्ण प्रगति को दिखाता है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़
