Home Latest News & Updates JD Vance : अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का क्या है भारत से कनेक्शन, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

JD Vance : अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का क्या है भारत से कनेक्शन, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

by Rashmi Rani
0 comment
अमेरिका के नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का क्या है भारत से कनेक्शन, जानकर हो जाएंगे हैरान

JD Vance : ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस उपराष्ट्रपति होंगे. जेडी वेंस का भारत से खास कनेक्शन है. उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारत की हैं.

JD Vance : अमेरिका में एक बार फिर रिपबल्किन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ी जीत हासिल की है. डोनाल्ड ट्रंप अब अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे. अमेरिकी FOX न्यूज ने रिपब्लिकंस की जीत का एलान कर दिया है. वहीं, ओहायो के सीनेटर जेडी वेंस उपराष्ट्रपति होंगे. जेडी वेंस का भारत से खास कनेक्शन है. उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारत की हैं.

2010 में हुई थी पहली मुलाकात

जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस एक राष्ट्रीय लॉ फर्म में वकील हैं. उषा चिलुकुरी वेंस हिन्दू हैं जबकि जेडी वेंस रोमन कैथोलिक हैं. न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों की पहली मुलाकात साल 2010 में येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी. उस समय दोनों ने मिलकर ‘श्वेत अमेरिका में सामाजिक गिरावट’ विषय पर एक चर्चा समूह का आयोजन किया था. इसके बाद ही दोनों की बीच गहरी दोस्ती हो गई थी. स्नातक करने के बाद दोनों ने साल 2014 में शादी कर ली थी. हिन्दू रीति रिवाज से दोनों ने शादी की थी. एक हिंदू पुजारी ने सारे अनुष्ठान कराए थे.

दोनों के हैं तीन बच्चे

एक रिपोर्ट के अनुसार 2014 में ही उषा चिलुकुरी एक रजिस्टर्ड डेमोक्रेट थीं. उषा चिलुकुरी और जेडी वेंस के तीन बच्चे हैं और सिनसिनाटी में रहते हैं. उनके बच्चों के नाम इवान और विवेक हैं और एक बेटी है, जिसका नाम मिराबेल है.

अपनी पति के साथ अक्सर आती हैं नजर

दोनों अक्सर राजनीतिक कार्यक्रमों में एक साथ नजर आते हैं. साल 2022 में उषा चिलुकुरी वेंस ओहायो की सीनेट सीट के लिए जेडी वेंस के साथ प्रचार करती नजर आई थीं. जेडी वेंस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से समर्थन किए जाने के बाद रिपब्लिकन नामांकन जीता था. जेडी वेंस ने इस चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम रयान को हराकर जीत अपने नाम कर ली थी.

भारतीय संस्कृति के बारे में जानती हैं सब कुछ

उषा चिलुकुरी के माता पिता भारत के आंध्र प्रदेश के हैं, जो कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में आकर बस गए थे. उषा चिलुकुरी का जन्म कैलिफोर्निया में ही हुआ था. उनके पिता मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां एक जीवविज्ञानी हैं. जेडी वेंस के उपराष्ट्रपति बनने पर कहा जा रहा है कि अमेरिका और भारत के बीच अच्छे संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. उषा चिलुकुरी भारतीय संस्कृति और भारत के बारे में सब कुछ जानती हैं, क्योंकि वो भारतीय प्रवासियों की बेटी हैं. उषा चिलुकुरी ने अपने एक बयान में कहा था कि वो एक धार्मिक परिवार में पली-बढ़ी हैं और इसकी ताकत को उन्होंने अपने जीवन में भी देखा है.

यह भी पढ़ें : LMV लाइसेंस धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, SC ने कॉमर्शियल वाहन को चलाने की दी इजाजत

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?