Home Latest News & Updates IIT बॉम्बे ने ओपन-सोर्स वेब ‘IMPART’ को किया विकसित, तापमान के जरिए जलवायु परिवर्तन को करेगा ट्रैक

IIT बॉम्बे ने ओपन-सोर्स वेब ‘IMPART’ को किया विकसित, तापमान के जरिए जलवायु परिवर्तन को करेगा ट्रैक

by Sachin Kumar
0 comment
IIT Bombay develops open-source web IMPART

IIT Bombay News : IMPART टूलकिट ने विश्व की 342 झीलों के लिए स्टैटिक और डाइनमिक झील के पानी की सतह के तापमान की गणना की और इसमें करीब भारत की 115 झीलें शामिल हैं.

IIT Bombay News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने एक एक ओपन सोर्स वेब आधारित एप्लिकेशन इम्पार्ट (IMPART) बनाया है. इसके माध्यम से रिसर्चर पानी की सतह के बदलते तापमान को ट्रैक कर सकते हैं और इससे जलवायु परिवर्तन पर बारीकी से नजर रखने में काफी मदद मिलेगी. IIT बॉम्बे ने एक बयान जारी करके कहा कि IMPART अपने क्षेत्रों में गतिशील परिवर्तनों को ध्यान में रखते हुए झील के पानी की सतह के तापमान की गणना करता है.

तापमान का आकलन में बढ़ेगी सटीकता

IMPART टूलकिट ने विश्व की 342 झीलों के लिए स्टैटिक और डाइनमिक झील के पानी की सतह के तापमान की गणना की और इसमें करीब भारत की 115 झीलें शामिल हैं. प्रोफेसर जे इंदु ने बताया कि रिमोट सेंसिंग, क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म और एल्गोरिदम डेवेलप होने की वजह से डायनेमिक विचार संभव हो गए हैं. डायनेमिक झील में विस्तार होने की वजह से परावर्तन डेटा को शामिल करने में सक्षम हैं.

इकोसिस्टम पर पड़ने वाले प्रभाव

IMPART क्लाइमेट साइंटिस्ट को झील के पानी की सतह के तापमान की सटीक निगरानी करने के लिए परिवर्तनों और इकोसिस्टम पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करने और उसे कम करने की अनुमति प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि इक्विप्मेन्ट की मदद से जलवायु परिवर्तन पर नजर रखने की पूरी संभावना है. प्रोफ़ेसर इंदु ने आगे कहा कि IMPART को जल संसाधन प्रबंधन, झीलों के इकोलॉजिकल हेल्थ और एनवायरमेंटल के तहत झील इकोसिस्टम के लिए पूर्व चेतावनी प्रणालियों पर लागू किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- Terrorist Attack: पुंछ में सेना की चौकी पर आतंकियों ने फेंके ग्रेनेड, सुरक्षाबलों ने संभाला मोर्चा

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?