Home Latest News & Updates उत्तर प्रदेश में छुट्टियों के दिन 30 व 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बिजली कार्यालय, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश में छुट्टियों के दिन 30 व 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बिजली कार्यालय, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
UPPCL

उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों में भी बिजली विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे. रविवार (30 मार्च) व ईद (31 मार्च) की छुट्टियों पर भी पूरे प्रदेश में बिजली विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे.

LUCKNOW: उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छुट्टियों में भी बिजली विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे. रविवार (30 मार्च) व ईद (31 मार्च) की छुट्टियों पर भी पूरे प्रदेश में बिजली विभाग के कार्यालय खुले रहेंगे. राजस्व संग्रह और उपभोक्ता सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए कैश काउंटर सहित सभी कार्य सामान्य दिनों की तरह संचालित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में यूपीपीसीएल ने यह निर्णय लिया है.

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (UPPCL) के अध्यक्ष डा. गोयल ने निर्देश दिया है कि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो और उनकी सेवाएं निर्बाध जारी रहे. उधर, बिजली विभाग ने गर्मी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है. सूबे में विद्युत आपूर्ति रहेगी सुचारु रहेगा. इस दौरान अध्यक्ष ने कहा कि शेड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म पावर परचेजिंग एग्रीमेंट पहले से सुनिश्चित कर ली जाए.

कहा कि मेंटेनेंस के लिए बंद पड़ी मशीनों को जल्द से जल्द चालू किया जाए ताकि वे गर्मियों में पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन कर सकें. फाल्ट की स्थिति में त्वरित सुधार कार्य किया जाए ताकि ट्रिपिंग और कटौती से उपभोक्ताओं को राहत मिले. लाइन लॉस कम करने और अवैध बिजली कनेक्शन रोकने के लिए सख्ती बरती जाए. अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सौर ऊर्जा और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा दिया जाए. इसके लिए सौर ऊर्जा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 2 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान

  • लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?