Home Latest News & Updates सुरक्षित निवेशः पोस्ट आफिस की इस योजना में करें निवेश, धन हो जाएगा दोगुना, नहीं देना पड़ेगा कोई टैक्स

सुरक्षित निवेशः पोस्ट आफिस की इस योजना में करें निवेश, धन हो जाएगा दोगुना, नहीं देना पड़ेगा कोई टैक्स

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
POST OFFICE

देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डाकघरों का काफी योगदान है. आज भी गरीब और मध्यमवर्गीय तबका डाकघर में अपने निवेश को सबसे सुरक्षित मानता है.

DELHI: देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में डाकघरों का काफी योगदान है. आज भी गरीब और मध्यमवर्गीय तबका डाकघर में अपने निवेश को सबसे सुरक्षित मानता है. किसान विकास पत्र (KVP) एक बचत योजना है. यह भारत सरकार की योजना है. इसकी शुरुआत साल 1988 में हुई थी. किसान विकास पत्र योजना के जरिए लोग अपना पैसा बचा सकते हैं और निवेश कर सकते हैं. यह एक सुरक्षित निवेश है.

किसान विकास पत्र की खास बातें

किसान विकास पत्र (KVP) की अवधि 9 साल- 7 महीने यानि 115 महीने की होती है. इस योजना में निवेश की गई रकम 115 महीने में दोगुनी हो जाती है. इस रकम पर कोई टैक्स भी नहीं लगता है. यह भारतीय डाकघर की एक प्रमाणपत्र योजना है. इसमें निवेश की न्यूनतम रकम 1,000 रुपये है. कोई अधिकतम सीमा नहीं है यानि अधिकतम सीमा लाखों में हो सकती है. इस योजना में निवेश पर 7.5% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज़ मिलता है. 50 हजार रुपये से ज़्यादा का निवेश करने पर पैन कार्ड जमा करना होता है. इस योजना में निवेश की गई रकम पर टैक्स में छूट मिलती है.

डाक विभाग खुद को अपग्रेड करते हुए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रूप में लोगों को अुपनी सेवाएं दे रहा है. देशभर में 1.64 लाख डाकघरों का विशाल नेटवर्क है. जिसमें लगभग 1.39 लाख ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. लगभग 2.4 लाख ग्रामीण डाक सेवक हैं, जो डिजिटल रूप से सक्षम डाक, वित्तीय और नागरिक-केंद्रित सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. डाकघर देश के हर कोने में दस्तावेजों और पार्सल की समय पर और विश्वसनीय डिलीवरी भी करता है. मालूम हो कि देश के सभी डाकघर कोर बैंकिंग समाधान के साथ काम कर रहे हैं. डाकघर अपने ग्राहकों को काफी सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है.

डाकघर में इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग

धन हस्तांतरण के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण (NEFT)/ रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सेवाएं भी उपलब्ध है. इसके अलावा शेष राशि और मिनी स्टेटमेंट देखने के लिए ई-पासबुक सुविधा, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) और नागरिक केंद्रित सेवाए जैसे आधार नामांकन और नवानीकरण की भी सुविधा है. ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को किफायती बीमा कवरेज भी प्रदान करता है.

ये भी पढ़ेंः जयंती पर डाक विभाग ने प्रख्‍यात संत माता कर्मा को किया याद, जारी किया स्मारक डाक टिकट

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?