30 दिसंबर 2023
पीएम मोदी ने रोड शो किया, सड़कों पर उमड़ा जन ‘सैलाब’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रामनगरी अयोध्या का दौरा किया । जहां उन्होंने अयोध्या में पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी यहां दो नयी अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई ।
अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने रोड शो किया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। और दूर से तस्वीर लेते भी नजर आए पीएम मोदी का काफिला जिस रास्ते से गुजरा सुरक्षाकर्मियों के बीच प्रधानमंत्री ने सड़कों के दोनों ओर खड़े लोगों को देखकर अपने वाहन का दरवाज़ा खोला और फिर गाड़ी पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया।
अयोध्या में लोग पीएम के काफिले पर फूलों की वर्षा करते नजर आए। पीएम मोदी आज सफेद कुर्ता, सदरी और नीले रंग का दुशाला पहने हुए थे।
रोड शो के समय चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा नजर आई। इस दौरान जगह-जगह कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते दिखे । रामचरित मानस की चौपाई सुनाते कलाकारों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। वहीं रास्ते भर मोदी मोदी के नारों के साथ ‘जय श्री राम’ की भी गूंज सुनी दे रही थी ।
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram