WBBSE 10th Result 2024: बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
02 May, 2024
WBBSE 10th Result 2024: पश्चिम बंगाल बोर्ड के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. आप बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. वेस्ट बंगाल बोर्ड परीक्षा 2024 में करीब 9 लाख कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया था. वहीं, एक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस साल पश्चिम बंगाल कक्षा 10 राज्य बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले लगभग 9 लाख छात्रों में से 86.31 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.
पिछले साल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.15 था
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा पास करने वालों में 405994 छात्र और 517019 छात्राएं हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने कहा कि पिछले साल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.15 प्रतिशत था. कूच बिहार जिले के रामगोला हाई स्कूल के छात्र चंद्रचूड़ सेन ने 693 (99 प्रतिशत) अंक हासिल कर पहली रैंक हासिल की है. पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल की सम्यप्रिया गुरु ने 692 अंक हासिल कर दूसरी रैंक हासिल की है.
जब एक साथ सभी कैंडिडेट्स वेबसाइट पर लॉगिन करते हैं तो वेबसाइट धीमा काम करने लगती है. ऐसे में हम आपको कुछ और भी वेबसाइट बताएंगे जिसे आप नतीजे देखने के लिए लॉगिन कर सकते हैं.
इन वेबसाइट पर लॉगिन करें
- wbchse.wb.gov.in
- wbresults.nic.in
- wbbse.wb.gov.in
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- रिजल्ट देखने के लिए आप ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट को लॉगिन करें
- इसे खोलने के बाद आपको माध्यमिक या दसवीं परीक्षा का रिजल्ट का सेक्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक करें
- इस पेज के खुलने के बाद आपको अपना डिटेल्स भरना होगा
- डिटेल को भरने के बाद आप सबमिट का बटन दबा दें
- जैसे ही आप सबमिट का बटन दबाएंगे आपको नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे
- जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या फिर प्रिंट निकाल सकते हैं
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
