Home Latest News & Updates CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली में टैक्स-फ्री की ‘120 बहादुर’, भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को दी श्रद्धांजलि

CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली में टैक्स-फ्री की ‘120 बहादुर’, भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को दी श्रद्धांजलि

by Live Times
0 comment
120 Bahadur Tax Free

120 Bahadur Tax Free: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित फिल्म ‘120 बहादुर’ को दिल्ली में टैक्स फ्री कर दिया है.

28 November, 2025

28 November, 2025: रेखा गुप्ता सरकार ने घोषणा की है कि एक्टर फरहान अख्तर की नई वॉर-थीम वाली फिल्म, “120 बहादुर,” दिल्ली में टैक्स-फ्री होगी. 21 नवंबर को रिलीज हुई यह एक्शन फिल्म 1962 के इंडिया-चाइना वॉर की कहानी पर बनी है. इसे शुक्रवार को यहां चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में दिखाया गया. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद अपने एक्स पर टैक्स-फ्री रिलीज की घोषणा की. टैक्स-फ्री रिलीज से ज्यादा दर्शक इस कहानी को बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.

CM रेखा गुप्ता ने टैक्स-फ्री की फिल्म

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने एक्स पर लिखा कि ऐतिहासिक वॉर फिल्म, “120 बहादुर,” 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 सैनिकों के असाधारण साहस, लीडरशिप और बलिदान को श्रद्धांजलि देती है, जिन्होंने 1962 के इंडिया-चाइना वॉर के दौरान रेजांग ला की लड़ाई में बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी. यह फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी की प्रेरणा देने वाली लीडरशिप को दिखाती है, जिनके काम और बलिदान भारत के मिलिट्री इतिहास में हिम्मत की एक अनोखी निशानी हैं. इन बहादुर सैनिकों के सम्मान में, दिल्ली सरकार ने 28 नवंबर से दिल्ली में फिल्म को टैक्स-फ्री करने का फैसला किया है. फिल्म बनाने वालों को बधाई.

1962 युद्ध पर आधारित है फिल्म

‘120 बहादुर’ में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के लीड रोल में दिखाए गए हैं. यह फिल्म 1962 की भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित है. फिल्म का निर्देशन रजनीश घई द्वारा किया गया है. फिल्म दिखाती है कि कैसे 120 भारतीय सैनिकों ने 1962 के दौरान पूरा मोर्चा बहादुरी सें संभाला था. फिल्म उन वीर सैनिकों के शौर्य और शहादत को श्रद्धांजलि देती ही. टैक्स फ्री होने से दर्शकों को फायदा मिलेगा और फिल्म की कमाई में उछाल आएगा. टिकट की कीमतें कम होने से ज्यादा लोग फिल्म देखने जाएंगे.

अब कितने में मिलेगी टिकट

बता दें, सभी फिल्मों पर समान जीएसटी लगाया जाता है. 100 रुपए से कम वाली टिकट पर 5 फीसदी टैक्स लगता है और 100 रुपए से ज्यादा वाली टिकट पर 18 फीसदी टैक्स लगता है. टैक्स में आधा हिस्सा राज्य सरकार को जाता है और आधा केंद्र सरकार को. अब दिल्ली में इसे टैक्स फ्री करने के बाद इस पर 18 के बजाय केवल 9 फीसदी टैक्स लगेगा. यानी अगर आपकी टिकट 300 रुपए की है तो 18 फीसदी टैक्स के साथ यह 354 की होती है और टैक्स फ्री होने के बाद आपको यह टिकट 327 की मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Dharmendra के जाने के बाद वायरल हुआ Hema Malini का इमोशनल पोस्ट, यादों ने फिर थामा दामन

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?