Hema Malini on Dharmendra: 24 नवंबर, 2025 को हिंदी सिनेमा ने अपना ही-मैन खो दिया. धर्मेंद्र के निधन के बाद अब हेमा मालिनी का पहला सोशल मीडिया पोस्ट तेज़ी से वायरल हो रहा है.
27 November, 2025
Hema Malini on Dharmendra: हेमा मालिनी ने अपने पति और सुपरस्टार धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद पहली बार सोशल मीडिया पर दिल को छू जाने वाला पोस्ट शेयर किया. साथ में परिवार की कई पुरानी तस्वीरें भी शेयर कीं. इस पोस्ट में उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर को याद करते हुए लिखा कि इस लॉस को शब्दों में बयां करना असंभव है. धर्मेंद्र सिर्फ उनके पति नहीं थे, बल्कि उनके पार्टनर, सलाहकार, दोस्त और हर मुश्किल समय में उनका सहारा थे.

हेमा मालिनी का दर्द
हेमा मालिनी ने लिखा- मेरा पर्सनल लॉस बयां नहीं किया जा सकता. उनके जाने से जो खालीपन बना है, वो जिंदगी भर रहेगा. उन्होंने बताया कि कई दशक साथ बिताने के बाद अब बस यादें ही बची हैं, जिन्हें वो बार-बार जीकर खुद को मजबूत रख रही हैं. धर्मेंद्र को याद करते हुए हेमा मालिनि ने लिखा- वो मेरे लिए बहुत कुछ थे. एक प्यार करने वाले पति, दो बेटियों ईशा और आहना के पिता, मेरे दोस्त, फिलोसोफर, गाइड, कवि और हर जरूरत के वक्त मेरे गो-टू पर्सन. अच्छे-बुरे हर वक्त में वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.
यह भी पढ़ेंःStranger Things का फाइनल सीजन देखने से पहले जान लें पूरी कहानी, फिनाले देखने में आएगा और मज़ा
सबके प्यारे धर्मेंद्र
हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र अपनी सादगी और अच्छे बिहेवियर की वजह से परिवार में सभी के बहुत प्यारे थे. फिल्म इंडस्ट्री में उनकी पॉपुलैरिटी, सक्सेस और सादगी ने उन्हें एक अलग मुकाम दिया. हेमा ने कहा कि, धर्मेंद्र की पॉपुलैरिटी और अचीवमेंट्स हमेशा अमर रहेंगी. इसके अलावा हेमा मालिनी ने कई तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें बर्थडे, ऐनीवर्सरी और फैमिली मूमेंट्स की झलक थी. इनके साथ हेमा ने लिखा- सालों की साथ निभाई हुई यादें.

इमोशनल हुईं हेमा
कुछ देर बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि जैसे-जैसे वो तस्वीरें देख रही हैं, उनके इमोशन्स खुद-ब-खुद उमड़ रहे हैं. आपको बता दें कि 8 दिसंबर को 90 साल के होने वाले धर्मेंद्र की तबीयत कुछ टाइम से खराब चल रही थी. उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान में बहुत सादगी से किया गया. परिवार ने उनकी बीमारी और अंतिम दिनों को भी प्राइवेट रखा.

झूठी खबर
11 नवंबर को कुछ मीडिया चैनलों ने गलत तरीके से उनके निधन की खबर चला दी थी, जिस पर हेमा मालिनी के साथ-साथ धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी बहुत नाराजगी जताई थी. इस खबर के अगले दिन ही धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिली और उन्हें घर लाया गया. धर्मेंद्र ने अपने घर पर ही अंतिम सांस ली. जल्द ही देओल फैमिली बांद्रा के ताज लैंड्स एंड में प्रेयर मीट रखेगा, जहां फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां पहुंचेंगी.
यह भी पढ़ेंः Dharmendra ने ठुकराईं और Amitabh Bachchan को मिलीं, इन 3 सुपरहिट फिल्मों ने फिर बदल दिया बॉलीवुड का इतिहास
