Ayan Agnihotiri Engagement: सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने सगाई कर ली है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की रोमांटिक फोटोज पोस्ट की हैं.
4 January, 2025
Ayan Agnihotiri Engagement: सलमान खान की फैमिली में अब नया मेंबर जुड़ने वाला और वे ससुर बनने वाले हैं. जी हां, सलमान खान के भांजे और अलवीरा खान अग्निहोत्री के भांजे अयान अग्निहोत्री ने सगाई कर ली है. अयान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इसका ऐलान किया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिझवानी के साथ कई रोमांटिक फोटोज पोस्ट किए, जिसमें वे अपनी सगाई की रिंग दिखाते हुए नजर आ रही हैं. पोस्ट करते ही अयान को उनके फैमिली और फ्रेंड सगाई की बधाइयां दे रहे हैं.
पोस्ट की रोमांटिक फोटोज
अयान अग्निहोत्री ने टीना रिजवानी के साथ एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया और उसके कैप्शन में लिखा, “2025 में अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ रहा हूं।” उन्होंने अपने कैप्शन में एक इंगेजमेंट रिंग और हार्ट इमोजी भी लगाया, जिससे यह साफ हो गया कि उन दोनों ने सगाई कर ली है। फोटोज में आतिशबाजी हो रही है और दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं. बता दें, टीना रिजवानी कोई एक्ट्रेस या मॉडल नहीं हैं, बल्कि कॉर्पेरेट वर्ल्ड में काम करती हैं. वे कम्युनिकेशंस की फील्ड में काम करती हैं और ब्लू एडवाइजरी में हेड ऑफ कम्यूनिकेशंस के रूप में काम करती हैं.
मलाइका-सनोक्षी ने दी बधाई
अयान की पोस्ट पर सभी स्टार्स और उनके दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. मलाइका अरोड़ा ने कई हार्ट इमोजी के साथ कमेंट किया और लिखा, “यानी टीना।” जहीर इकबाल ने लिखा, “भाई बधाई हो। आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं।” सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, “OMG OMG OMG OMG मुझे विश्वास नहीं हो रहा है!!!!!” अमृता अरोड़ा और अरबाज खान ने भी दोनों को बधाई दी.

म्यूजिशियन हैं अयान अग्निहोत्री
अयान अग्निहोत्री सलमान की बहन अलविरा खान अग्निहोत्री और फिल्ममेकर अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं. वे लाइमलाइट से अक्सर दूर ही रहते हैं. प्रोफेशन की बात करें तो वे एक बिजनेसमैन और म्यूजिशियन हैं. उन्होंने पार्टी फीवर, यू आर माइन और यूनिवर्सल लॉज जैसे गाने रिलीज किए हैं. अयान ब्लू एडवाइजरी नाम की कंपनी के फाउंडर भी हैं. टीना रिझवानी, इसी कंपनी में हेड ऑफ कम्यूनिकेशंस के रूप में काम करती हैं. अयान की सगाई से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.
यह भी पढ़ें- वायरल वीडियो के बाद हर तरफ छाया Tara Sutaria का नया लुक, अब Toxic की Rebecca बनकर छाएंगी एक्ट्रेस
