Home मनोरंजन वायरल वीडियो के बाद हर तरफ छाया Tara Sutaria का नया लुक, अब Toxic की Rebecca बनकर छाएंगी एक्ट्रेस

वायरल वीडियो के बाद हर तरफ छाया Tara Sutaria का नया लुक, अब Toxic की Rebecca बनकर छाएंगी एक्ट्रेस

by Preeti Pal
0 comment
वायरल वीडियो के बाद हर तरफ छाया Tara Sutaria का नया लुक, अब Toxic की Rebecca बनकर छाएंगी एक्ट्रेस

Tara Sutaria Toxic Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया काफी टाइम से लाइमलाइट में बनी हुई हैं. वायरल वीडियो के बाद अब वो अपने नए लुक को लेकर चर्चा में हैं.

03 January, 2026

 Tara Sutaria Toxic Look: खूबसूरत एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने अपने नए लुक से एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है. दरअसल, साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है. फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब मेकर्स ने इससे जुड़ा एक और बड़ा धमाका कर दिया है. हाल ही में फिल्म से तारा सुतारिया का पहला लुक रिवील कर दिया गया है, जिसमें वो ‘रेबेका’ के रोल में नजर आ रही हैं. तारा का ये अवतार इतना पावरफुल है कि इसे देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं. यानी वायरल वीडियो के बाद अब तारा अपने वायरल लुक से लोगों को दीवाना बना रही हैं.

तारा का रॉयल’ स्वैग

तारा के साथ-साथ यश ने भी अपने सोशल मीडिया पर तारा सुतारिया का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में तारा का लुक 70 और 80s की रेट्रो वाइब्स दे रहा है. वो एक स्ट्रैपलेस बॉडीकोन गाउन और लेस वाले गलव्सपहने हुए बला की खूबसूरत दिखने के साथ-साथ खतरनाक भी लग रही हैं. पोस्टर में तारा सुतारिया के हाथ में एक बंदूक है और चेहरे पर गजब का कॉन्फिडेंस है. अपने एक्सप्रेशन से ही उन्होंने कह दिया कि वो पावर में रहना और हथियार चलाना उनका राइट है. ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने तारा को एक ऐसी लड़की के रूप में पेश किया है जो पूरी तरह से डोमिनेटिंग है.

यह भी पढ़ेंः New Year के पहले वीकेंड पर OTT का धमाका, रिलीज हुईं 5 बड़ी फिल्में और सीरीज

रेट्रो दुनिया

‘टॉक्सिक’ की दुनिया पुराने जमाने की गैंगस्टर कहानियों की याद दिलाती है. वैसे, तारा से पहले यश ने फिल्म की बाकी लीड एक्ट्रेसेस यानी कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी और नयनतारा के लुक भी शेयर किए थे. इन सभी के पोस्टर्स से साफ है कि फिल्म में फीमेल कैरेक्टर्स बहुत ही स्ट्रॉन्ग और दिलचस्प होने वाले हैं. फिल्म की स्टार कास्ट काफी लंबी-चौड़ी है, जिसमें अक्षय ओबेरॉय, रुक्मिणी वसंत और सुदेव नायर जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं.

टॉक्सिक की कहानी

अब ‘टॉक्सिक’ की कहानी पर भी गौर कर लेते हैं, तो ये एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा है. इसे गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं. गीतू मोहनदास अपनी सीरियस फिल्मों जैसे ‘लायर्स डाइस’ के लिए जानी जाती हैं, लेकिन ‘टॉक्सिक’ के साथ वो एक बड़े बजट की कमर्शियल एक्शन फिल्म लेकर आ रही हैं. फिल्म की कहानी यश और गीतू ने मिलकर लिखी है. इसे कन्नड़ और अंग्रेजी में एक साथ शूट किया गया है. खास बात ये है कि ‘टॉक्सिक’ हिंदी के साथ-साथ 7 और अलग-अलग भाषाओं में भी रिलीज होगी.

रिलीज डेट

‘टॉक्सिक’ 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म के अब तक के पोस्टर्स और इसकी शानदार कैसीनो सेटिंग्स ने ऑडियन्स की एक्साइटमेंट को 7वें आसमान पर पहुंचा दिया है. ‘KGF’ के बाद यश को एक बार फिर गैंगस्टर वाले अवतार में देखना फैंस के लिए किसी बड़ी ट्रीट से कम नहीं होगी. वहीं, तारा सुतारिया का ये ‘बैड-ऐस’ अवतार फिल्म में क्या नया और ग्लैमरस एंगल एड करेगा.

वायरल वीडियो का सच

अब तारा सुतारिया के वायरल वीडियो की सच्चाई भी जान लेते हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले तारा अपने बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट में पहुंची थी. जब वो स्टेज पर एपी के साथ एंज़ॉय कर रही थीं, तब उनके बॉयफ्रेंड थोड़े नाराज़ दिखे. हालांकि, बाद में पता चला कि वीर के एक्सप्रेशन किसी और वीडियो से लेकर उस क्लिप में एडिट किए गए थे. इस कंट्रेवर्सी में पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर ओरी भी तारा सुतारिया के सपोर्ट में आए. उन्होंने कॉन्सर्ट का असली वीडियो शेयर किया जिसमें वीर तारा को खुश होकर चीयर कर रहे थे. इन सबके बाद तारा और वीर दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से ट्रोलर्स को स्टाइल से करारा जवाब दिया.

यह भी पढ़ेंःShahrukh का चार्म या Salman का स्वैग, किसका होगा 2026 का साल; होश उड़ाने के लिए Dhurandhar भी तैयार

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?