Celebrities Voted in BMC Polls: महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में फिल्मी सितारें भी अपनी योगदान दे रहे हैं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
15 January, 20264
Celebrities Voted in BMC Polls: महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में आज वोटिंग जारी है. इन नगर निगमों के 893 वार्डों में फैली 2,869 सीटों के लिए वोटिंग सुबह 7.30 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई और शाम 5.30 बजे खत्म होगी. कुल 3.48 करोड़ वोटर आज 15,931 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. सुबह 11:30 बजे तक कुल 17.62 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. नतीजे 16 जनवरी को जारी किए जाएंगे. लोकतंत्र के त्योहार में मुंबई के फिल्मी सितारें भी अपनी योगदान दे रहे हैं और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अब तक अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, आमिर खान, श्रद्धा कपूर, हेमा मालिनी, किरण राव जैसे कई सितारे वोट डाल चुके हैं. चलिए जानते हैं इन सेलेब्स ने जनता को क्या मैसेज दिया है.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. एक्टर ने कहा, “आज BMC के लिए वोटिंग हो रही है. मुंबईवासी होने के नाते, रिमोट कंट्रोल हमारे हाथ में है.” उन्होंने मुंबईवासियों से बड़ी संख्या में बाहर आकर वोट देने की अपील की. अक्षय ने कहा, “अगर हम मुंबई के सच्चे हीरो बनना चाहते हैं, तो वोट देना जरूरी है, सिर्फ बातें करना नहीं.”
VIDEO | Mumbai: On BMC polls, actor Akshay Kumar says, “Today is the BMC election and, as Mumbaikars, this is the day when we have the remote control. Therefore, all the people of Mumbai must come out and vote, rather than complaining later about things not being in good shape.… pic.twitter.com/CibMsSkTsC
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
ट्विंकल ने वोट डालने के बाद कहा, “वोटिंग हमें थोड़ा कंट्रोल और पावर देती है. यह हमें अपनी कहानी खुद बनाने का मौका देती है.” उन्होंने यह भी कहा कि वह हर चुनाव में आदत के तौर पर वोट देती हैं.
सुनील शेट्टी
एक्टर सुनील शेट्टी ने वोट डालने के बाद कहा, “यह अब तक के सबसे जरूरी चुनावों में से एक है. लोग अक्सर BMC की दिक्कतों की शिकायत करते हैं, लेकिन आज उन्हें वोट देकर अपनी जिम्मेदारी पूरी करनी चाहिए. वोटिंग शहर को बेहतर बनाने में सीधे तौर पर योगदान देने का एक तरीका है.”
हेमा मालिनी
BMC चुनाव में अपना वोट डालने के बाद, हेमा मालिनी ने कहा, “मैं लोगों से कहती हूं कि वे बाहर आएं और वोट दें, ठीक वैसे ही जैसे मैंने आज सुबह किया. अगर आप मुंबई में सुरक्षा, तरक्की, साफ हवा और गड्ढों से मुक्त सड़कें चाहते हैं, तो हम सभी को ज़िम्मेदारी लेनी होगी और वोट देना होगा. सिर्फ अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करके ही आप मुंबई को, जिसे मैं दुनिया का सबसे अच्छा शहर मानती हूं, और भी बेहतर बना पाएंगे” मैं मुंबई के सभी लोगों से अपील करती हूं कि वे आएं और सही लोगों को वोट दें.”
VIDEO | BMC Polls 2026: Actor Aamir Khan casts his vote St. Anne High School, Bandra West, Mumbai. He says, "Good arrangements have been made here. I appeal everyone to come and use your precious vote. Please come and vote."#BMCElection2026 #MumbaiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
(Full video available on… pic.twitter.com/MLWdXXtG1d
आमिर खान
आमिर खान ने भी अपने परिवार के साथ वोट डाला है. आमिर खान की एक्स-वाइफ किरण राव और रीना दत्ता के साथ इरा खान और जुनैद खान ने भी वोट डाला.
नाना पाटेकर
एक्टर नाना पाटेकर वोट डालने के लिए चार घंटे का सफर करके मुंबई आए. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि वोटिंग मेरे होने की निशानी है और इसके लिए मैंने (पुणे से) 3-4 घंटे का सफर किया और तुरंत लौट रहा हूं, इसलिए प्लीज वोट जरूर करें”
रजा मुराद
वोट डालने के बाद एक्टर रजा मुराद कहते हैं, “…जब भी पोलिंग होती है, चाहे वह म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के लिए हो, असेंबली के लिए हो, पार्लियामेंट के लिए हो, या फिर ग्रेजुएट्स के चुनाव क्षेत्र के लिए हो, मैं उन सभी में वोट देता हूं… वोट देना सिर्फ़ एक नागरिक का जन्मसिद्ध अधिकार नहीं है, यह सबसे बड़ा फर्ज है. कानूनी तौर पर यह कोई जुर्म नहीं हो सकता है, लेकिन नैतिक रूप से, वोट न देना गलत है. इसी वोट से सरकार बनती है और इसके ज़रिए हर नागरिक अपनी आवाज उठाता है.
दिव्या दत्ता
VIDEO | BMC polls: Actress Divya Dutta says, "Whoever comes to power, the issues for the people will remain the same, pollution, ecological balance, employment, and such issues should be sorted out. We need to become the voice of the people. As a responsible citizen, cast your… pic.twitter.com/wsqcDW2eRp
— Press Trust of India (@PTI_News) January 15, 2026
एक्ट्रेस दिव्या दत्ता कहती हैं, “पावर में कोई भी आए, लोगों के मुद्दे वही रहेंगे, पॉल्यूशन, इकोलॉजिकल बैलेंस, रोजगार और ऐसे मुद्दों को सुलझाना चाहिए. हमें लोगों की आवाज बनना होगा. एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर अपना वोट जरूर डालें.”
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों पर वोटिंग जारी, BMC के 227 वार्डों में पर टिकी सबकी नजरें
