Home मनोरंजन Ranveer Singh की Dhurandhar बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़ दिए अब तक के सारे बडे रिकॉर्ड

Ranveer Singh की Dhurandhar बनी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म, तोड़ दिए अब तक के सारे बडे रिकॉर्ड

by Preeti Pal
0 comment
dhurandhar

Dhurandhar: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ का तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस फिल्म ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है.

07 January, 2026

Dhurandhar: इंडियन सिनेमा के इतिहास में एक नया चैप्टर एड हो गया है. दरअसल, आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर वो कर दिखाया है जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म ने सिर्फ भारत में 831 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इसी के साथ ‘धुरंधर’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है.

Dhurandha
Dhurandha

मेकर्स का ऐलान

बुधवार को ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने इस रिकॉर्ड को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट की. फिल्म सक्सेस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिलीज के 33वें दिन यानी मंगलवार को भी इसने 5.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इस कमाई के साथ ‘धुरंधर’ का कुल नेट कलेक्शन 831.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. इस कलेक्शन ने पुराने सभी बड़े रिकॉर्ड्स को मिट्टी में मिला दिया है.

पुष्पा और जवान भी हारे

इससे पहले हिंदी भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के नाम था. इस पैन इंडिया फिल्म ने हिंदी में 830 करोड़ रुपये का बंपर कलेक्शन किया था. हालांकि, अब रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. इतना ही नहीं, इस हाई ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर फिल्म ने शाहरुख खान की ‘जवान’ और श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर ‘स्त्री 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है. जहां ‘जवान’ ने 643 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं, ‘स्त्री 2’ 627 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.

Dhurandhar
Dhurandhar

यह भी पढ़ेंः 21 साल का वो जांबाज जिसने उड़ा दिए थे दुश्मन परखच्चे, मिलिए Ikkis के रीयल हीरो Arun Khetarpal से

कमाई की रफ्तार

‘धुरंधर’ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जर्नी काफी शानदार रही. फिल्म ने अपने पहले वीक में 218 करोड़ रुपये की बेहतरीन ओपनिंग की थी. दूसरे हफ्ते में इसकी चमक और बढ़ी और कमाई 261.50 करोड़ तक पहुंच गई. तीसरे वीक में ‘धुरंधर’ 189.30 करोड़ और चौथे हफ्ते में 115.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसके अलावा 5वें हफ्ते में भी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म की पकड़ कमजोर नहीं पड़ी और इसने वीकेंड पर 35.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला.

Dhurandhar
Dhurandhar

मजबूर कास्ट और कहानी

‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसकी कहानी आदित्य धर ने खुद लिखी है. फिल्म में भारत के कई सीक्रेट मिशन्स को दिखाया गया है, जैसे कंधार हाईजैक, 2001 पार्लियामेंट अटैक और 26/11 मुंबई अटैक. फिल्म का बेस कराची का लियारी इलाका है, जो अपने लोकल गैंग्स के लिए जाना जाता है. ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे दिग्गज एक्टर्स लीड रोल में हैं. वैसे, ‘धुरंधर’ की बड़ी जीत पर यशराज फिल्म्स ने भी आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘धुरंधर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि इंडियन सिनेमा का एक मील का पत्थर है.

यह भी पढ़ेंः Stranger Things की आ रही है याद? Netflix और Amazon की इन 5 सीरीज के साथ फिर शुरू करें अपना एडवेंचर

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?