Home मनोरंजन Stranger Things की आ रही है याद? Netflix और Amazon की इन 5 सीरीज के साथ फिर शुरू करें अपना एडवेंचर

Stranger Things की आ रही है याद? Netflix और Amazon की इन 5 सीरीज के साथ फिर शुरू करें अपना एडवेंचर

by Preeti Pal
0 comment
Stranger Things की आ रही है याद? Netflix और Amazon की इन 5 सीरीज के साथ फिर शुरू करें अपना एडवेंचर

Sci Fi Web Series: अगर आप भी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ के खत्म होने का मातम मना रहे हैं, तो यहीं रुक जाइए. आज आपके लिए अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद बेहतरीन साई-फाई वेब सीरीज़ लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की कमी को पूरा कर सकते हैं.

07 January, 2026

Sci Fi Web Series: अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का आखिरी सीजन देखने के बाद नए एडवेंचर की तलाश में हैं, तो खुश हो जाइए, क्योंकि आपका इंतजार खत्म हो रहा है. यानी अगर आप ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ वाली सस्पेंस वाली दुनिया की कमी महसूस कर रहे हैं, तो अब फिक्र छोड़ दीजिए. हम आपके लिए कुछ ऐसी धमाकेदार वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं जो आपको उसी सस्पेंस और थ्रिल वाली दुनिया में ले जाएंगी. इन कहानियों में टाइम लूप है, पैरेलल यूनिवर्स है और फ्यूचर की झलक भी है. तो अपने दिमाग को काम पर लगाइए और उसे एक ऐसी दुनिया में ले जाइए, जिसे आप भुला नहीं पाएंगे.

ब्लैक मिरर- नेटफ्लिक्स

ये सीरीज साइंस और टेक्निक के उस ब्लैक पार्ट को दिखाती है जो हमारी लाइफ को पूरी तरह बदल सकती है. ‘ब्लैक मिरर’ की सबसे खास बात ये है कि इसका हर एपिसोड एक नई और अलग कहानी कहता है. यानी आप इसे कहीं से भी देखना शुरू कर सकते हैं. ये सोशल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल रिलेशनशिप के उन पहलुओं को छूती है जो हमें डराने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर सकते हैं. इसे देखने के बाद आप भी अपने फ्यूचर पर सवाल उठाएंगे.

डार्क-नेटफ्लिक्स

अगर आपको टाइम ट्रेवल वाली कहानियां पसंद हैं, तो ‘डार्क’ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. जर्मनी के एक छोटे से शहर विन्डेन की ये कहानी बच्चों के गायब होने से शुरू होती है. इसके बाद टाइम के ऐसे राज खुलते हैं जो दिमाग घुमा देते हैं. कहानी जोनास कानवाल्ड नाम के एक लड़के की है, जिसे एक ऐसी गुफा मिलती है जो अलग-अलग टाइम में ट्रेवल करती है. धीरे-धीरे उसे पता चलता है कि उसकी फैमिली इन टाइम लूप्स में फंसी हुई है.

यह भी पढ़ेंःShahrukh का चार्म या Salman का स्वैग, किसका होगा 2026 का साल; होश उड़ाने के लिए Dhurandhar भी तैयार

द एक्सपेंस-अमेज़न प्राइम वीडियो

ये वेब सीरीज हमें एक ऐसे फ्यूचर में ले जाती है जहां इंसान अब सिर्फ धरती पर नहीं, बल्कि मंगल ग्रह और स्पेस में भी बस चुका है. मगर जहां इंसान होंगे, वहां पॉलिटिक्स और झगड़े भी होंगे. कहानी जेम्स होल्डन और उसके क्रू की है, जिन्हें स्पेस में कुछ ऐसा मिलता है जो लोगों के लिए खतरा बन सकता है.

मैनीएक-नेटफ्लिक्स

‘मैनीएक’ की दुनिया थोड़ी अजीब और फ्यूचरिस्टिक है. ये एक ऐसी ड्रग ट्रायल की कहानी है जो इंसान के दिमाग के हर दुख और मेंटल प्रोब्लम को ठीक कर सकती है. दो अजनबी इस एक्सपेरिमेंट का हिस्सा बनते हैं. जैसे ही दवा का असर शुरू होता है, वो अलग-अलग ड्रीमी वर्ल्ड में पहुंच जाते हैं. फिर दोनों साथ मिलकर अपने डर का सामना करते हैं.

साइलो-एप्पल टीवी+

ये वेब सीरीज एक ऐसी दुनिया की है जहां हजारों लोग जमीन के अंदर एक बड़े से ‘साइलो’ में रहते हैं. वहां के लोगों को बताया गया है कि बाहर की दुनिया जहरीली है. लेकिन जूलियट नाम की एक इंजीनियर को कुछ अजीब चीजों का पता चलता है. वो साइलो की दुनिया को खोदना शुरू करती है. जैसे-जैसे वो गहराई में जाती है, उसे पता चलता है कि जिन बातों को वो सालों से फॉलो कर रहे हैं, उनके पीछे का सच कुछ और ही है. ये सीरीज़ थोड़ी स्लो लेकिन दिलचस्प है.

यह भी पढ़ेंः 21 साल का वो जांबाज जिसने उड़ा दिए थे दुश्मन परखच्चे, मिलिए Ikkis के रीयल हीरो Arun Khetarpal से

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?