पुलिस ने पिछले दो दिनों में मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान की इमारत में घुसने के आरोप में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है.
Mumbai: बालीवुड स्टार सलमान की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. यह चूक इसलिए मानी जा रही है कि हाल के दिनों में सलमान को जान से मारने की कई बार धमकी मिल चुकी है. दो दिनों में एक्टर के बंगले में घुसते दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उधर, इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने पिछले दो दिनों में मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान की इमारत में घुसने के आरोप में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है.
पकड़ा गया युवक छत्तीसगढ़ का रहने वाला
बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को हुई घटनाओं के संबंध में दो एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बांद्रा (पश्चिम) स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में जितेन्द्र कुमार सिंह (23) नामक युवक मंगलवार को घुसा. जितेन्द्र कुमार सिंह को सबसे पहले सुबह खान के घर के आसपास घूमते देखा गया था. अभिनेता की सुरक्षा में वहां तैनात एक पुलिसकर्मी ने उसे वहां से चले जाने को कहा. अधिकारी ने बताया कि गुस्से में आकर छत्तीसगढ़ के रहने वाले युवक ने अपना मोबाइल फोन जमीन पर पटक दिया.

एक व्यक्ति की कार से गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसा था आरोपी
अधिकारी ने बताया कि उस शाम युवक उसी इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार से गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुस गया. हालांकि पुलिस ने उसे फिर रोक लिया. इस बार युवक को पकड़कर बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह अभिनेता से मिलना चाहता था. अधिकारी ने बताया कि युवक ने दावा किया कि पुलिस उसे इमारत में घुसने नहीं दे रही थी, इसलिए उसने चुपके से अंदर घुसने की कोशिश की. अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
लिफ्ट से सीधे सलमान के घर तक पहुंची महिला
वहीं अगले दिन यानि 21 मई की रात एक महिला ने भी सलमान के घर में घुसने की कोशिश की. मुंबई पुलिस ने उसे भी गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला ईशा छाबड़ा रात को लगभग 3:30 बजे बिल्डिंग की लिफ्ट से सीधे सलमान के घर तक पहुंची. जहां गैलेक्सी अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्डों ने उस महिला को पकड़कर बांद्रा पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया.
पिछले साल हुई थी गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग
मालूम हो कि पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. निजी बॉडी गार्ड के अलावा मुंबई पुलिस ने भी अभिनेता को Y+ दी हुई है. सलमान के घर के बाहर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी. इस मामले में पुलिस ने बाद में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
ये भी पढ़ेंः छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को बड़े पर्दे पर लाएंगे रितेश देशमुख, रिलीज डेट और फर्स्ट लुक जारी