Delhi Weather Update : राजधानी दिल्ली में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.
26 June, 2024
Delhi Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली और NCR के शहरों के करोड़ों लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है और लू (Heatwave) भी छूमंतर है. इस बीच मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से Delhi-NCR में सप्ताह भर के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी कर दिया गया है. IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिन और रात के तापमान में भी तेजी से कमी आएगी. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार जताए जा रहे हैं.
हवा के साथ हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बुधवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. इसके साथ ही गरज के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना IMD की ओर से जताई गई है. बुधवार को अधिकतम तापमान 38 तो न्यूनतम 28 डिग्री के आसपास बना रह सकता है. बुधवार के लिए मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
कब दिल्ली में दस्तक देगा मानसून
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की दस्तक 28 से 30 जून के बीच होने के आसार हैं. IMD के सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार, 1 जुलाई तक राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का मौसम बना रहने की उम्मीद है. इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से एक जुलाई तक करीब-करीब हर रोज हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. इस दौरान यानी बारिश के दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम एजेंसी ने कहा है कि इस महीने के अंत में मानसून के दिल्ली पहुंचने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : पर्यावरण से जुड़ी जानकारी, Hindi News, पर्यावरण की खबरें, Climate and Nature Updates