China Army General: राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दो सीनियर सेना के अधिकारियों पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अनुशासन और कानूनों के गंभीर उल्लंघन के लिए जांच शुरू की गई है.
25 January, 2026
चीन की सेना में इस समय खलबली मची हई है. राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अपने सबसे करीबी आर्मी जनरल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि चीन के दो सीनियर सेना के अधिकारियों पर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के अनुशासन और कानूनों के गंभीर उल्लंघन के लिए जांच शुरू की गई है. उनमें से एक सबसे ऊंचे रैंक वाले PLA अधिकारी जनरल झांग यूक्सिया हैं. जनरल झांग शक्तिशाली सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के पहले रैंक के वाइस चेयरमैन हैं, जो राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीनी सेना की सर्वोच्च कमान है.
भ्रष्टाचार का आरोप
चीनी मीडिया ने बताया कि झांग को सोमवार को मिलिट्री भ्रष्टाचार जांचकर्ताओं ने औपचारिक रूप से हिरासत में लिया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि उन पर भ्रष्टाचार और अपने करीबी सहयोगियों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों की मदद करने का आरोप है. उन पर पहली बार में ही पार्टी नेतृत्व को समस्याओं के बारे में जानकारी न देने का भी आरोप लगाया गया है जांच के दायरे में आने वाले दूसरे सीनियर अधिकारी जनरल लियू जेनली हैं, जो CMC के सदस्य हैं और इसके जॉइंट स्टाफ डिपार्टमेंट के चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में काम करते हैं. रक्षा मंत्रालय ने एक छोटे से प्रेस रिलीज में कहा, “सीपीसी सेंट्रल कमेटी की चर्चा के बाद, झांग यूक्सिया और लियू जेनली के खिलाफ जांच शुरू करने का फैसला किया गया है.”
टॉप अधिकारी हैं दोनों
झांग के खिलाफ जांच ने चीनी मिलिट्री में हलचल मचा दी है. झांग 24 सदस्यों वाले पोलित ब्यूरो के भी सदस्य हैं, जो कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का पावर सेंटर है. 75 साल के झांग और 61 साल के लियू सम्मानित युद्ध नायक हैं और सात सदस्यों वाली सीएमसी के एकमात्र सदस्य हैं जिन्हें युद्ध का अनुभव है. दोनों ने 1970 के दशक के आखिर में वियतनाम के खिलाफ पीएलए के अभियानों में हिस्सा लिया था. 2012 में सत्ता संभालने के बाद से शी द्वारा चलाए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के दर्जनों सीनियर अधिकारियों को बर्खास्त या दंडित किया गया है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान तेज
पिछले महीने चीनी संसद ने सीएमसी की राजनीतिक और कानूनी मामलों की समिति के प्रमुख वांग रेनहुआ, पीपल्स आर्म्ड पुलिस (पीएपी) के राजनीतिक कमिश्नर झांग होंगबिंग और सीएमसी के प्रशिक्षण विभाग के निदेशक वांग पेंग को निष्कासित कर दिया था. शी सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बाद एकमात्र चीनी नेता हैं जो दो से अधिक कार्यकाल तक सत्ता में रहे हैं. सरकारी मीडिया रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत दस लाख से अधिक अधिकारियों को दंडित किया गया है, जिसमें दर्जनों उच्च-स्तरीय मिलिट्री अधिकारी शामिल हैं.पिछले साल अक्टूबर में एक आंतरिक भाषण में, शी ने इस बात पर जोर दिया कि भ्रष्टाचार पार्टी के सामने सबसे बड़ा खतरा है.
News Source: PTI
यह भी पढ़ें- हिमंता का दावाः असम में SIR पर कोई विवाद नहीं, किसी असमिया मुस्लिम या हिंदू को नहीं मिला कोई नोटिस
