Donald Trump Gave Farewell To Musk : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की काम की सराहना करते हुए उन्हें DOGE से विदाई दी है.
Donald Trump Gave Farewell To Musk : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति उद्यमी एलन मस्क की जमकर सराहना की है. उन्होंने DOGE में किए शानदार काम के लिए खूब प्रशंसा की है. इस दौरान उन्होंने मस्क को विदाई दी है. इस बीच उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी दिन होगा लेकिन वास्तव में नहीं, क्योंकि वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे और हर तरह से हमारी मदद करेंगे. एलन शानदार हैं!
समारोह का हुआ आयोजन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एलन मस्क के लिए ओवल ऑफिस में एक शानदार विदाई समारोह का आयोजन किया, क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति ने DOGE से विदाई ले रहे हैं.
व्हाइट हाउस ने दिया बयान
इस कड़ी में व्हाइट हाउस ने बयान देते हुए कहा कि हम मस्क की सेवा के लिए आभार व्यक्त करते हैं. हम DOGE को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए उनका धन्यवाद. बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग को कम करने का प्रयास हमेशा जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: सरकार और रिकॉर्ड के बीच फंसे छात्र, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के एडमिशन पर लगी रोक
मस्क का ये है बड़ा फैसला
गौरतलब है कि एलन मस्क ने ये बड़ा फैसला लेते हुए खुद को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अलग करने की घोषणा कर दी है. सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए मस्क ने लिखा कि विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में मेरा समय अब खत्म हो रहा है, इसलिए मैं राष्ट्रपति ट्रंप को बेमतलब की खर्ची कम करने का मौका देने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. DOGE मिशन समय के साथ और मजबूत होगा क्योंकि यह सरकार में जीवन का एक तरीका बन जाएगा.
मस्क ने क्यों लिया ये फैसला?
आपको बता दें कि एलन मस्क के अमेरिकी प्रशासन से बाहर निकलने की सही वजह अभी तक नहीं बताई है. वहीं, इस दौरान spacex ने कई असफल प्रक्षेपणों का सामना किया, जबकि टेस्ला के शेयर धारकों ने मस्क से कंपनी को अधिक समय देने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: India In UNSC : UNSC में भारत ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा, खोली पोल; की हमले की निंदा
