Trump Tariff On Brazil: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत ब्राजील पर भी टैरिफ बम फोड़ दिया है. वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि ब्रिक्स दिशों को कमजोर कर सकें.
Trump Tariff On Brazil: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने फैसलों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. वो लगातार दुनियाभर के देशों पर टैरिफ लगा रहे है. ऐसा इसलिए क्योंकि वह ब्रिक्स दिशों को कमजोर करने में लगे हैं. टैरिफ को सबसे बड़ा हथियार बनाते हुए उन्होंने रूस, चीन और भारत के बाद अब ब्राजील को निशाना बनाया है. ट्रंप ने ब्रालीज पर करीब 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है.
इन देशों पर लगा इतना टैरिफ
ट्रंप ने पहले चीन पर 245 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, जिसके बाद से उसे घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया है. इसके बाद से 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा की है. अब उन्होंने ब्राजील पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया है. इस आशय से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए. ट्रंप का ये फैसला ऐसे समय पर आया है जब उनका प्रशासन दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापार युद्ध में अपनी आक्रामक गतिविधियों को और तेज कर रहा है.
व्हाइट हाउस ने दी जानकारी
गौरतलब है कि ब्राजील पर लगे टैरिफ पर व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है. उन्होंने बयान जारी कर लिखा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्राजील पर अतिरिक्त 40 प्रतिशत टैरिफ लागू करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे कुल टैरिफ शुल्क 50 फीसदी हो गया है. यह कदम ब्राजील सरकार की हालिया नीतियों, कामों और कार्रवाइयों से निपटने के लिए उठाया गया है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था के लिए एक असामान्य और असाधारण खतरा हैं.
यह भी पढ़ें: Tariff Policy : ट्रंप ने 14 देशों पर किया टैरिफ का एलान, भारत के साथ व्यापार पर दी प्रतिक्रिया
ट्रंप ने किया आदेश पर साइन
ट्रंप ने आदेश में कहा कि ये साल 1977 के अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक अधिकार अधिनियम (IEEPA) के तहत राष्ट्रपति के अधिकार का यूज करते हुए एक नए राष्ट्रीय आपातकाल का एलान कर दिया है.
1 अगस्त से लागू होगा टैरिफ
वहीं, ट्रंप ये टैरिफ 1 अगस्त से ब्राजील समेत कई देशों पर लागू करेंगे. वहीं, उन्होंने धुर-दक्षिणपंथी नेता बोल्सोनारो के खिलाफ मुकदमा खत्म करने का भी आह्वान किया था.
भारत पर 25 प्रतिशत
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने एक अगस्त से भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चल रही बातचीत में गतिरोध के संकेतों के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने की अनाउंसमेंट की. ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा करते हुए भारत के उच्च टैरिफ, रूस से “अधिकांश” सैन्य उपकरणों और ऊर्जा की खरीद के साथ-साथ “घृणित गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाओं” का भी जिक्र किया.
यह भी पढ़ें: Reciprocal Tariffs: सख्त हुए ट्रंप के सुर, रेसिप्रोकल टैरिफ पर दी धमकी; क्या 9 जुलाई से करेंगे लागू?
