Home Latest News & Updates कंगना रनौत की बेबाकी पर BJP की ‘लगाम’ कांग्रेस भड़की तो पार्टी ने एक्ट्रेस को दी नसीहत

कंगना रनौत की बेबाकी पर BJP की ‘लगाम’ कांग्रेस भड़की तो पार्टी ने एक्ट्रेस को दी नसीहत

by Sachin Kumar
0 comment
Kangana ranaut statement created ruckus she said about farmers BJP

Kangana Ranaut Controversy : कंगना रनौत बयान पर एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. विपक्षी पार्टियां BJP पर हमलावर हो गई हैं. वहीं, पार्टी ने सांसद के बयान से किनारा किया है और कहा कि यह BJP की लाइन नहीं है.

26 August, 2024

Kangana Ranaut Controversy : हिमाचल की मंडी से लोकसभा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के बयान से एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर हो गई हैं. साथ ही उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ विवादित बयान पर केस दर्ज करने की बात कही है. वहीं, विवाद को बढ़ता देख BJP ने किनारा कर लिया है. पार्टी ने कहा कि सांसद को निर्देशित दिया गया है कि वह इस तरह के अनर्गल बयान न दें.

‘बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो जाती’

सांसद कंगना रनौत ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा कि अगर शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता है तो किसानों के विरोध प्रदर्शन से देश में बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो सकती थी. एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन हो रहा था तो उस वक्त ‘लाशें लटक रही थीं और दुष्कर्म हो रहे थे’. इस बयान के बाद ही उत्तर भारत की राजनीति गरमा गई. वहीं, BJP ने कंगना को फटकार लगाई है और नोटिस जारी करके कहा कि हम इस बयान से सहमत नहीं है.

पार्टी ने कंगना को बयान देने से किया मना

BJP की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंगना रनौत को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बयान देने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं है और न ही ऐसा करने का अधिकार है. साथ ही पार्टी ने आशा जताई है कि लोकसभा सांसद पार्टी की नेता होने के नाते इस तरह के बयान नहीं देंगी. बयान में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि BJP सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ सामाजिक सद्भाव के सिद्धांतों पर चलने वाली पार्टी है और राजीति में इसके लिए प्रतिबद्ध है.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय स्तर की ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में, राष्ट्रीय ताज़ा समाचार, नेशनल ब्रेकिंग न्यूज़

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?