Manipur CM N Biren Singh : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने केंद्र सरकार की मदद से छह महीने में राज्य में पूरी तरह से शांति बहाल करने का वादा किया है.
Manipur CM N Biren Singh : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का जातीय हिंसा को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र सरकार की मदद से छह महीने में राज्य में पूरी तरह से शांति बहाल करने का वादा किया है. इसके साथ ही उन्होंने का कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है, इसलिए अपने पद से इस्तीफा नहीं दूंगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुकी-ज़ो और मैतेई नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए एक दूत को नियुक्त किया गया है.
बातचीत ही एकमात्र हल
सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि बातचीत से मसले का हल निकाला जा सकता है. मणिपुर में हो रही हिंसा को रोकने के लिए बातचीत ही एकमात्र हल है. सीएम ने बताया कि नागा विधायक और हिल एरिया कमेटी के अध्यक्ष डिंगांगलुंग गंगमेई को बातचीत करने के लिए दूत नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि मणिपुर में शांति के लिए केंद्र सरकार भी हमारी मदद करेगी. इसके अलावा गृह मंत्रालय या अन्य एजेंसियों से भी शांति लाने में मदद की उम्मीद है.
मणिपुर के खिलाफ साजिश रची गई
एन बीरेन सिंह ने कहा कि 5-6 महीने के भीतर मणिपुर में शांति वापस लौट आएगी. सीएम ने बताया कि साल 2017-2022 में मुख्यमंत्री के रूप में जब उनके पहले कार्यकाल में अवैध नशीली दवाओं के व्यापार और पड़ोसी म्यांमार से प्रवासन पर कार्रवाई की थी. उसके बाद से ही माहौल खराब होना शुरू हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी कार्रवाई से प्रभावित लोगों ने कुकी-मैतेई में फुट डालकर उनकी सरकार और राज्य को अस्थिर करने की साजिश रची.
मणिपुर के लिए कई लोगों ने दिए बलिदान
सीएम ने कहा कि मैं इस्तीफा क्यों दूंगा ? क्या मैंने कुछ चुराया है या फिर मैंने कोई घोटाला किया है ? मेरा काम मणिपुर और मणिपुर के लोगों की रक्षा करना है. इस्तीफा देने का तो कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि मणिपुर एक छोटा राज्य है और हमारे पूर्वजों का इतिहास 2000 वर्ष पुराना है. इस राज्य को बनाने के लिए कई बलिदान दिए गए हैं. मैं इस राज्य को टूटने नहीं दूंगा और ना ही अलग प्रशासन बनाने की अनुमति दूंगा.
लाइव अपडेट्स के लिए जुड़ें रहिए: ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरें, Top Hindi News Channel, हर पल आपके साथ
