5 Must Have Juttis for Festive Season: चाहे बात हो शादी की, त्योहार की या किसी खास मौके की, ये 5 जूती स्टाइल आपके फुटवियर कलेक्शन में रंग भरने के लिए काफी हैं.
11 August, 2025
5 Must Have Juttis for Festive Season: भारत की पारंपरिक फैशन विरासत में जूतियों का नाम हमेशा से खास रहा है. सालों से ये न सिर्फ कंफर्टेबल और स्टाइलिश रही हैं, बल्कि अपनी बारीक कारीगरी और डिजाइन के लिए भी मशहूर हैं. पंजाब के रंगों से निकलीं ये फ्लैट सोल जूतियां आज हर फेस्टिव वॉर्डरोब का हिस्सा बन चुकी हैं. चमड़े, हाथ की कढ़ाई, सीक्विन, मिरर, मोतियों और रंगीन धागों से सजी हुई ये जूतियां हर तरह के ट्रे़डिशनल आउटफिट्स के साथ कमाल लगती हैं. ऐसे में आज आपके लिए 5 जुत्ती डिजाइन लेकर आए हैं. तो आप भी इस फेस्टिव सीजन अपने स्टाइल में ट्रेडिशनल टच जोड़ें और हर कदम को फैशनेबल बनाएं.

मोज़री
मुगलकालीन शाही अंदाज़ से इंस्पायर मोज़री जुत्तियां ज़री की कढ़ाई के लिए जानी जाती हैं. इनमें स्टोन्स और मेटल को थ्रेडवर्क के इस्तेमाल से सजाकर इन्हें रॉयल टच दिया जाता है. अनारकली से लेकर सिंपल कुर्ते तक, ये हर लुक को निखार देती हैं.

एम्बेलिश्ड जूतियां
स्टोन, पर्ल्स और टसल्स से सजी ये जूतियां रॉयल और मॉडर्न लुक का परफेक्ट ब्लेंड हैं. मेटैलिक और सिल्क थ्रेडवर्क इन्हें पार्टी और वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट बनाता है. इस फेस्टिव सीजन के लिए आप भी इन्हें अपने फुटवियर कलेक्शन में जरूर शामिल करें.
यह भी पढ़ेंः Aamna Sharif के स्टनिंग ट्रेडिशनल लुक्स से लें फेस्टिव स्टाइलिंग टिप्स, हर बार दिखेंगी ब्यूटीफुल

ब्लॉक-प्रिंटेड जूतियां
चांदनी चौक, जयपुर और अमृतसर की गलियों में आसानी से मिलने वाली ये ब्लॉक-प्रिंटेड जूतियां हर लड़की के कलेक्शन में होनी ही चाहिए. लकड़ी के ब्लॉक्स से बने फूल पत्तियों के पैटर्न इन जूतियों को बहुत ही ट्रेंडी और यूनिक लुक देते हैं. आप इन्हें कैजुअल वियर के साथ भी पहन सकती हैं.

लेदर जुतियां
ट्रेडिशनल लेदर जूतियां जोधपुर की शान हैं. त्योहार और शादियों के साथ-साथ अब ये डेलीवियर का फैशन भी बन चुकी हैं. कंफर्टेबल लेदर और हल्की-फुल्की कढ़ाई इन्हें कॉलेज और कैज़ुअल इवेंट्स के लिए परफेक्ट बनाती है. ऑफिस वियर के लिए भी ये बढ़िया रहती हैं.

बीडेड जूतियां
छोटे मोती और चमकदार सीक्विन से सजी ये पंजाबी जूतियां लाइट में रोशनी में खूब चमकती हैं. खास मौकों के लिए इस तरह की जूती बेस्ट चॉइस हैं. आप लहंगे, सूट या साड़ी के साथ भी इस तरही की बीडेड जूतियों को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ईद हो या दीवाली! हर त्योहार पर कराची मेहंदी के साथ अपने हाथों को दें लाली, जल जाएंगी भाभी
