Best Chikankari Kurtis: लखनऊ की विरासत से जुडी ट्रेडिशनल हैंडीक्राफ्ट चिकनकारी को आप भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाएं. यहां पेश हैं सबसे स्टाइलिश और कंफर्टेबल चिकनकारी कुर्तियों के डिजाइन.
4 August, 2025
Best Chikankari Kurtis:चिकनकारी सिर्फ एक कढ़ाई नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा है. ये कुर्तियां खूबसूरत दिखने के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल भी होती हैं. चाहे ऑफिस मीटिंग हो या कैज़ुअल आउटिंग, चिकनकारी कुर्तियों का स्टाइल हमेशा ऑन पॉइंट रहता है. वैसे भी इंडियन एथनिक फैशन में चिकनकारी का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लखनऊ की इस ट्रेडिशनल पारंपरिक कढ़ाई को आज के मॉडर्न ट्रेंड्स से मिलाकर डिजाइनर्स चिकनकारी का नया फ्यूज़न तैयार करते हैं. खासकर चिकनकारी कुर्तियां आज हर उम्र की महिलाओं की पहली पसंद बन चुकी हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है इन कुर्तियों का एलिगेंस, कंफर्ट और टाइमलेस स्टाइल. ऐसे में अगर आप भी अपनी अलमारी को अपडेट करना चाहती हैं, तो ये 6 बेहतरीन चिकनकारी कुर्तियां आपके लिए ही हैं.

व्हाइट कुर्ती
लखनऊ की खूबसूरत चिकनकारी कढाई वाली ये सफेद कॉटन कुर्तियां बहुत ही एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक देती हैं. समर सीजन के लिए ये लुक एकदम परफेक्ट है. आप ऑफिस वियर के लिए भी इन्हें यूज कर सकती हैं.

जॉर्जेट कुर्ती
प्योर जॉर्जेट पर हल्के रंग की चिकनकारी कढ़ाई और मोतियों का वर्क, इन कुर्तियों की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. इस तरह की चिकनकारी कुर्ती पार्टी से लेकर घर की पूजा तक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.

स्ट्रेट फिट कुर्ती
डेली ऑफिस वियर के लिए अगर आप भी कुछ स्टाइलिश और कंफर्टेबल चाहती हैं, तो ये स्ट्रेट फिट चिकनकारी कुर्तियां शानदार ऑप्शन हैं. सिंपल कट और फाइन एम्ब्रॉयडरी वाली ये कुर्तियां वर्किंग वुमन के लिए बेस्ट हैं.
यह भी पढ़ेंःरक्षाबंधन पर लगाएं सिंपल मेहंदी डिज़ाइन, त्योहार के दिन आपकी खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद

शॉर्ट कुर्ती
शॉर्ट चिकनकारी कुर्तियां भी आजकल खूब ट्रेंड में हैं. आप इस तरह की सिंपल चिकनकारी कुर्ती को जींस या फिर प्लाज़ो के साथ पहनकर बहुत स्टाइलिश लगेंगी. कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए ये लुक परफेक्ट रहते हैं.

लॉन्ग लाइन कुर्ती
गुलाबी कलर और लॉन्ग फिट कट का कॉम्बिनेश बहुत ही शानदार लगता है. ऐसी चिकनकारी कुर्तिया न सिर्फ फॉर्मल लुक देती हैं, बल्कि ट्रेडिशनल फंक्शन पर भी खूब जचती है. ऐसे में आप इन्हें भी अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं.

एमरॉयड्री कुर्ती
क्लासिक चिकनकारी कुर्तियां हर उम्र की लड़कियों के लिए एक एवरग्रीन चॉइस है. इन कुर्तियों का सिंपल लुक और बारीक कढ़ाई इन्हें एलिगेंट बनाती हैं. अगर आपको भी डेली वियर में एलिगेंस चाहिए, तो इन कुर्तियों की शॉपिंग जरूर करें.
यह भी पढ़ेंः यंग लड़कियों के लिए 6 बेहतरीन सलवार सूट डिज़ाइन, ऑफिस लुक के लिए मिलेगा स्टाइल और कंफर्ट का कॉम्बिनेशन
