Best Frock Suits for Women: शादियों के सीजन में हर लड़की स्टाइलिश और डिजाइनर सूट पहनना चाहती है. अगर आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह हसीन दिखना चाहती हैं तो आज आपके लिए लेटेस्ट डिजाइन के अनारकली सूट्स का कलेक्शन लेकर आए हैं.
12 February, 2025
Best Frock Suits for Women: इस वेडिंग सीजन अगर आप हर फंक्शन में सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो अपने वॉर्डरोब को अपग्रेड कर लें. अपने कलेक्शन में सुपर कंफर्टेबल और स्टाइलिश फ्रॉक सूट यानी अनारकली सूट्स को शामिल कर लें. अगर आप इन्हें लेकर कन्फ्यूज हैं तो आज आपके लिए लेटेस्ट और ट्रेंडी अनारकली सूट्स का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं. आप हल्के-फुल्के फंक्शन से लेकर शादी और संगीत में भी इन्हें पहन सकती हैं.

रेड अनारकली
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इस लाल रंग के अनारकली सूट में बला की खूबसूरत लग रही हैं. बंद गले वाले इस सूट में खूबसूरत बॉर्डर इस आउटफिट को ट्रेडिशनल टच दे रहा है. सोनम ने इस सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया. स्टेटमेंट जूलरी और मिनिमल मेकअप के साथ सोनम ने अपना लुक पूरा किया.

ब्राइडल अनारकली
हिमांशी खुराना का ये लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा. उन्होंने एक रस्ट गोल्डन कलर के फ्लोर लेंथ अनारकली सूट को मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया. डायमंड जूलरी, बालों में लाल गुलाब और लाइट मेकअप के साथ हिमांशी ने अपना लुक पूरा किया.

चिकनकारी अनारकली
चिकनकारी सूट काफी ट्रेंड में हैं. यहां सोनम ने एक घेरेदार चिकनकारी अनारकली सूट पहना. इस चोली स्टाइल सूट में सोनम का लुक देखने लायक है. आप भी किसी खास फंक्शन के लिए इस तरह तैयार हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः ये 5 बैकलेस ब्लाउज़ आपके साड़ी लुक को बना देंगे हॉट, हर बार लगेंगी महाकुंभ वाली Monalisa से भी हसीन

ब्लैक ब्यूटी
ब्लैक कलर हमेशा अच्छा लगता है. अदिति राव हैदरी ने भी एक ब्लैक कलर के लॉन्ग अनारकली सूट को हैवी नेट के दुपट्टे के साथ कैरी किया. अगर आपको भी रॉयल लुक चाहिए तो एक ब्लैक अनारकली अपने कलेक्शन में शामिल कर लें.

जैकेट स्टाइल सूट
करिश्मा कपूर इस गुलाबी रंग के लॉन्ग अनारकली सूट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. जैकेट स्टाइल के ऐसे सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे. आप किसी करीबी दोस्त की शादी में इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

ग्रीन सूट
50 साल की उम्र में भी करिश्मा कपूर की खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है. उन्होंने ग्रीन कलर के अनारकली सूट को बड़े स्टाइल से कैरी किया. आप भी किसी मेहंदी फंक्शन में इस तरह रेडी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः Lipstick के इन खूबसूरत रंगों के साथ फ्लॉन्ट करें कंपलीट मेकअप लुक, हर आउटफिट में लगेंगी कमाल