Silk Sarees for Hartalika Teej: हरितालिका तीज पर सिल्क साड़ी पहनना सिर्फ एक फैशन स्टेटमेंट नहीं बल्कि परंपरा है. चाहे आप क्लासिक कांजीवरम चुनें या बनारसी, हर साड़ी आपकी खूबसूरती को और निखार देगी.
19 August, 2025
Silk Sarees for Hartalika Teej: तीज का त्योहार सिर्फ व्रत और पूजा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ये महिलाओं के लिए सजने-संवरने और अपनी परंपरा का जश्न मनाने का भी दिन है. ऐसे में जब बात आती है एलीगेंट और रिच लुक की, तो सिल्क साड़ियों से बेहतर कुछ हो ही नहीं सकता. सिल्क साड़ी न सिर्फ आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगाती है, बल्कि त्योहार के जश्न को और भी खास बना देती है. तो इस हरितालिका तीज पर अगर आप भी अपने लुक में रॉयल टच चाहती हैं, तो यहां आपके लिए 6 बेहतरीन सिल्क साड़ियों के ऑप्शन लाए हैं.

कांजीवरम सिल्क साड़ी
तमिलनाडु की शान, कांजीवरम साड़ी अपने रिच फैब्रिक और गोल्डन जरी बॉर्डर के लिए मशहूर है. हरितालिका तीज की पूजा में ये आपको एकदम ट्रेडिशनल और क्वीन लुक देगी. आप इसे सिंपल जूलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी अपनी नफासत और हैंडलूम वर्क के लिए दुनिया भर में मशहूर है. रेड या ग्रीन कलर की बनारसी सिल्क तीज के त्योहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट चॉइस हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः आपके वार्डरोब में जरूर होनी चाहिएं ये 6 शानदार कॉटन साड़ियां, पहनकर नहीं लगेंगी किसी हीरोइन से कम

टसर सिल्क साड़ी
हल्की और स्टाइलिश टसर सिल्क साड़ी उन महिलाओं के लिए एकदम परफेक्ट है जो ज्यादा हैवी लुक नहीं चाहतीं. इस तरह की साड़ी दिनभर पहनने के लिए भी कंफर्टेबल रहती है. इसके अलावा ये आपको एलिगेंट लुक भी देती है.

मैसूर सिल्क साड़ी
सिंपल और सोबर लेकिन क्लासी, मैसूर सिल्क साड़ी तीज जैसे त्योहार पर आपको ग्रेसफुल लुक दे सकती है. इसका सॉफ्ट फैब्रिक आपको क्लासी और रॉयल लुक देगा. आप अच्छी हेयरस्टाइल और मिनिमल मेकअप के साथ इस लुक को कम्पलीट करें.

पटोला सिल्क साड़ी
गुजरात की पटोला साड़ी अपनी डबल इकत बुनाई और रंग बिरंगे डिज़ाइन्स के लिए दुनियाभर में जानी जाती है. तीज पर अगर आप भी यूनिक और रॉयल लुक चाहती हैं, तो पटोला सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन है.

भागलपुरी सिल्क साड़ी
बिहार की मशहूर भागलपुरी सिल्क साड़ी बहुत ही हल्की और खूबसूरत होती है. त्योहार पर इसे पहनकर आपको बहुत ही एलीगेंट लुक मिलता है. तीज की पूजा या फिर शाम की गेट-टुगेदर दोनों के लिए ये साड़ी कमाल की रहेगी.
यह भी पढ़ेंः स्टाइलिश, कंफर्टेबल और ट्रेंडी V नेक कुर्तियां जो आपके वार्डरोब को बना देंगी और भी खास, लुक से हो जाएगा प्यार
