White Saree With Contrast Blouse: व्हाइट साड़ी की खूबसूरती कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ के साथ और भी निखर जाती है. बस सही रंग, स्टाइल और फैब्रिक चुनने की देर है.
07 July, 2025
White Saree With Contrast Blouse: व्हाइट साड़ी भले ही सिंपल लगे, लेकिन जब उसके साथ बोल्ड या ब्राइट कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ पहना जाता है, तो बहुत ही कमाल का लुक मिलता है. वैसे भी व्हाइट साड़ी का जिक्र आते ही बॉलीवुड की कई स्टनिंग एक्ट्रेसेस याद आती हैं. इनमें दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट का नाम शामिल है. इस बात में कोई शक नहीं है कि व्हाइट साड़ी बहुत ही एलिगेंट लगती हैं. हालांकि, उनमें असली ग्लैमर तब आता है, जब उन्हें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लाउज़ के साथ पहना जाए. अगर आप भी इस सीज़न अपने व्हाइट साड़ी लुक को बॉलीवुड टच देना चाहती हैं, तो ये 6 कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ कॉम्बिनेशन ट्राई करें.

रॉयल ब्लू सिल्क ब्लाउज़
व्हाइट साड़ी के साथ रॉयल ब्लू का शाइनी सिल्क ब्लाउज़ क्लासिक और शाही लुक देगा. आप अपनी पसंद के हिसाब से ब्लाउज को स्लीवलेस या हाई नेक स्टाइल दे सकती हैं. ये कॉम्बिनेशन किसी भी पार्टी या फंक्शन के लिए परफेक्ट है.

रानी पिंक ब्लाउज़
आप अपनी व्हाइट साड़ी के साथ रानी पिंक कलर का ब्लाउज़ भी ट्राई कर सकती हैं. अपना साड़ी लोक को आप पोटली बैग और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर करें और तैयार हो जाएं इंस्टाग्राम रील्स में छाने के लिए.

मैरून ब्लाउज़
व्हाइट साड़ी के साथ वेलवेट फैब्रिक का मैरून ब्लाउज़ भी काफी एलिगेंट लगता है. स्लीव्स में एम्ब्रॉयडरी या ब्रोच स्टाइल ऐड करके आप साड़ी लुक को और रिच बना सकती हैं. इस तरह का स्टाइल ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए आइडियल है.
यह भी पढ़ेंः सावन में रचाएं अपने हाथों में ट्रेंडिंग मेहंदी डिज़ाइन, हर कोई पूछेगा कहां से लगवाई?

ग्रीन ब्लाउज़
व्हाइट साड़ी और एमराल्ड ग्रीन ब्लाउज़ का कॉम्बिनेशन बहुत ही कमाल लगता है. पार्टी या किसी वेडिंग रिसेप्शन के लिए ये स्टाइल बेस्ट है. हेयर बन और स्मोकी आईज़ के साथ आप अपने लुक को और भी परफेक्ट बना सकती हैं.

येलो ब्लाउज़
अगर आप यंग, ब्राइट और पॉप लुक चाहती हैं तो व्हाइट साड़ी के साथ सनशाइन येलो कलर का ब्लाउज़ पहने. इस तरह की साड़ियां आपको गर्मियों में लाइट, फ्रेश और ट्रेंडी लुक देंगी.

ब्लैक ब्लाउज़
ब्लैक एंड व्हाइट, एक ऐसा कॉम्बिनेशन जो कभी फेल नहीं होता. आप भी ब्लैक ब्लाउज़ के साथ व्हाइट साड़ी पहनकर ग्रेसफुल लग सकती हैं. इसे सिंपल बिंदी और स्ट्रेट बालों के साथ स्टाइल करें. अब जब आप अगली बार व्हाइट साड़ी पहनें, तो ब्लाउज़ में थोड़ा कंट्रास्ट लाएं.
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन, ट्राय करें ये 6 साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन जो बढ़ाएंगे आपके लुक का ग्लैमर
