Chikankari Kurta Sets: फेस्टिव सीज़न के लिए चिकनकारी कुर्ता सेट्स परफेक्ट चॉइस हैं. ये स्टाइलिश, कंफर्टेबल होते हैं. चाहे रक्षाबंधन हो या करवाचौथ, आप इन्हें हर खास मौके पर पहन सकती हैं.
15 July, 2025
Chikankari Kurta Sets: त्योहारों का मौसम आ रहा है. ऐसे में हर कोई अपने आउटफिट्स को लेकर एक्साइटेड है, खासतौर से लड़कियां. अगर आप भी कोई ऐसे लुक की तलाश में हैं जो ट्रेडिशनल भी हो और ट्रेंडी भी, तो चिकनकारी कुर्ता सेट्स बेस्ट ऑप्शन हैं. खूबसूरत कढ़ाई, मुलायम फैब्रिक और क्लासी फिनिश के साथ ये कुर्ता सेट हर उम्र की लड़कियों को कॉम्प्लिमेंट करते हैं. तीज हो या करवाचौथ, रक्षाबंधन हो या फिर दीवाली, ये सूट हर मौके पर आपको सबसे अलग लुक देंगे.

व्हाइट चिकनकारी कुर्ता सेट
व्हाइट कलर में चिकनकारी की खूबसूरत और निखर जाती है. आप इस तरह के सूट को पेस्टल शेड्स वाले ऑर्गेंजा या नेट दुपट्टा के साथ भी पेयर कर सकती हैं. ये लुक क्लास और एलिगेंस दोनों का बढ़िया कॉम्बो है. लाइट झुमके और जूती के साथ इसे पहनकर आपको भी ग्रेसफुल लुक मिलेगा.

ए लाइन कुर्ता सेट
लाइट पिंक, मिंट ग्रीन या फिर लैवेंडर जैसे पेस्टल कलर्स में ए लाइन वाले चिकनकारी कुर्ता सेट बहुत ही शानदार लगते हैं. मैचिंग प्लाज़ो के साथ ये काफी कंफर्टेबल रहते हैं. मेटल जूलरी के साथ आप अपने लुक को स्टाइल कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः रेड कार्पेट हो या त्योहार, इन एक्ट्रेसेस ने बनारसी साड़ी में रचा स्टाइल का नया इतिहास; आप भी देखें एक बार

शरारा कुर्ता सेट
अगर आप थोड़ा फ्यूज़न ट्राई करना चाहती हैं, तो चिकनकारी कुर्ते के साथ शरारा बेहतरीन दिखता है. जॉर्जेट या रेयॉन फैब्रिक में इस तरह के सूट शादी, मेहंदी या तीज जैसे फंक्शन के लिए भी बढ़िया बन जाता है.

अनारकली सूट
थोड़ा मॉडर्न टच चाहें तो चिकनकारी अनारकली सूट पहने. वैसे तो अनारकली बहुत ही पुराना पैटर्न है, लेकिन हमेशा ट्रेंड में रहता है. ये लुक खासकर यंग लड़कियों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसे आप विंटेज ईयररिंग्स और स्लिंग बैग के साथ स्टाइल कर सकती हैं.

लॉन्ग चिकनकारी कुर्ता
लॉन्ग स्ट्रेट कट कुर्ता में बारीक चिकनकारी और योक पर थ्रेड या मिरर वर्क के साथ ये सूट बहुत ही एलिगेंट लगते हैं. इस तरह के सूट को आप ब्रॉन्ज़ मेकअप और स्टेटमेंट जूलरी के साथ पेयर करके देखें.
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन पर छा जाएगा आपका ट्रेडिशनल लुक, ट्रेंड में हैं ये 6 शानदार चंदेरी सिल्क सूट
