Home Lifestyle कंडीशनर vs हेयर सीरम, बालों की सही देखभाल के लिए क्या है बेहतर? जानिए फर्क और करें सही चुनाव

कंडीशनर vs हेयर सीरम, बालों की सही देखभाल के लिए क्या है बेहतर? जानिए फर्क और करें सही चुनाव

by Jiya Kaushik
0 comment
आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में बालो का ध्यान रखना बहुत मुश्किल है. इसमें बालो के लिए हम अलग-अलग कई देशी-विदेशी प्रोडक्ट्स लगाते हैं. इसी बीच बालो के लिए कंडीशनर या सीरम क्या लगाएं यहां जानें.

Conditioner vs Hair Serum: आज कल की भागदौड़ वाली जिंदगी में बालो का ध्यान रखना बहुत मुश्किल है. इसमें बालो के लिए हम अलग-अलग कई देशी-विदेशी प्रोडक्ट्स लगाते हैं. इसी बीच बालो के लिए कंडीशनर या सीरम क्या लगाएं यहां जानें.

Conditioner vs Hair Serum:बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाए रखने के लिए हम कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अक्सर कंडीशनर और हेयर सीरम के बीच उलझ जाते हैं. दोनों ही बालों की देखभाल में मदद करते हैं, मगर उनका उपयोग, असर और जरूरतें अलग होती हैं. अगर आप भी इस कन्फ्यूजन में हैं कि कंडीशनर लगाएं या सीरम, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. जानिए इन दोनों के बीच का अंतर, इनके फायदे और आपके बालों के लिए क्या है बेस्ट.

कंडीशनर क्या होता है?

कंडीशनर एक ऐसा हेयर प्रोडक्ट है जो शैम्पू के बाद बालों को सॉफ्ट, स्मूद और मैनेजेबल बनाता है. यह बालों की नमी बरकरार रखता है, फ्रिज कम करता है और उन्हें डैमेज होने से बचाता है. कंडीशनर आमतौर पर वॉशेबल होता है और वेट हेयर पर लगाया जाता है.

सीरम क्या होता है?

हेयर सीरम एक लिक्विड ट्रीटमेंट है जो बालों को शाइन देता है, उन्हें डस्ट, हीट और सन डैमेज से बचाता है. यह ड्राई बालों पर लगाया जाता है और बालों को स्मूद व चमकदार बनाता है. साथ ही यह हेयर ब्रेकेज और स्प्लिट एंड्स को भी कम करता है.

कब करें कंडीशनर का इस्तेमाल?

कंडीशनर लगाना बहुत जरूरी है. यह बालों की नमी लौटाता है और उन्हें हेल्दी लुक देता है. खासतौर पर अगर आप डेली शैम्पू करती हैं तो कंडीशनर जरूर इस्तेमाल करें.

कब करें हेयर सीरम का इस्तेमाल?

सीरम तब बेस्ट होता है जब आपको बालों में तुरंत चमक और सॉफ्टनेस चाहिए, या जब आप हीट टूल्स से स्टाइलिंग कर रही हों. हेयर ड्रायर, स्ट्रेटनर या कर्लिंग आयरन से पहले सीरम लगाने से बालों को डैमेज से बचाया जा सकता है.

आपके लिए कौन है बेहतर?

अगर आपके बाल डैमेज्ड, ड्राई या फ्रिज़ी हैं और आप डीप केयर चाहती हैं, तो कंडीशनर जरूरी है. वहीं अगर आपको बालों को शाइनी, मैनेजेबल और स्टाइलिंग के लिए रेडी बनाना है, तो हेयर सीरम आपके लिए परफेक्ट है. बेहतर रिजल्ट के लिए दोनों को अपनी हेयर केयर रूटीन में शामिल करें.

यह भी पढ़ें: Easy Office Snacks: सुबह-सुबह नहीं है ऑफिस के लिए कुछ बनाने को? ट्राई करें ये 5 हेल्दी स्नैक्स जो काम…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?