Banarasi Sarees: हम सभी जानते हैं कि बनारसी साड़ियां वापस से ट्रेंड में आ चुकी हैं. ऐसे में आज आपके लिए उन्हीं का शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं.
06 May, 2025
Banarasi Sarees: बनारसी साड़ियों का इतिहास काफी पुराना है. कुछ सालों पहले तक, ये साड़ियां सिर्फ दादी नानियों की अमलारी की शोभा बढ़ा रही थीं. हालांकि, अब हर उम्र की महिला बनारसी साड़ी पहनना पसंद करती हैं. अगर आप भी विंटेज चार्म और रॉयल फील करना चाहती हैं तो एक बनारसी साड़ी अपने आउटफिट कलेक्शन में जरूर शामिल करें. यहां हम भी आपके लिए उन्हीं का खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं. इस तरह की साड़ी पहनकर आप वाकई में महारानी जैसा फील करेंगी.

कशीदा साड़ी
अनन्या पांडे ने लाल रंग की ट्रेडिशनल साड़ी को बड़ी ग्रेस के साथ कैरी किया. डीपनेक मैचिंग ब्लाउज उनके लुक में ग्लैमर जोड़ रहा था. स्लीक हेयर, माइक्रो बिंदी ने उनके लुक कम्पलीट किया.

ब्रोकेड बनारसी साड़ी
मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलानी की ये ब्रोकेड बनारसी साड़ी किसी भी खास मौके के लिए परफेक्ट है. अगर आपको भी ऐसा एलिगेंट और रॉयल लुक चाहिए तो बनारसी साड़ियों की शॉपिंग शुरू कर दें.

बॉर्डर साड़ी
रॉयल ब्लू कलर की बनारसी साड़ी पहनकर काजोल ने कैमरे को खूबसूरत पोज दिए. उन्होंने मिनिमल जूलरी और मेकअप के साथ अपना साड़ी लुक पूरा किया.

बनारसी टिश्यू साड़ी
बनारसी टिश्यू साड़ियां भी मार्केट में खूब बिक रही हैं. खासतौर से यंग लड़कियों में इनकी डिमांड काफी बढ़ी है. इस तरह की साड़ी वेडिंग कलेक्शन के लिए बेस्ट हैं.
यह भी पढ़ेंः मेहंदी के साथ साथ करवा लें नेल आर्ट भी, दुल्हन के हाथों से नहीं हटेगी दूल्हे की नजर

हैंडक्राफ्ट साड़ी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव के लिए नीता अंबानी ने एक हैंडक्राफ्ट बनारसी टिश्यू साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.

ट्रेडिशनल डिजाइन
भारत के बड़े बड़े फैशन डिजाइनर अपनी संस्कृति को दुनियाभर में पहुंचा रहे हैं. मनीष मल्होत्रा भी बनारसी साड़ियों को खूबसूरती से डिजाइन करने के लिए जाने जाते हैं.

ज़रदोजी बनारसी
भूमि पेडनेकर यहां रस्ट गोल्ड कलर की खूबसूरत ज़रदोज़ी बनारसी साड़ी में कमाल लग रही हैं. ये साड़ी मनीष मल्होत्रा के बनारस कलेक्शन से है.
यह भी पढ़ेंः देख लें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाले 7 डिजाइनर ब्लाउज, पहनकर आप भी नहीं लगेंगी Priyanka Chopra से कम
